
लुधियाना (संजय मिंका) पंजाब सरकार की तरफ से नगर सुधार ट्रस्ट के लगाये गये ट्रस्टीयो ने ट्रस्ट का पदभार चेयरमैन रमन बालासुवरा मनीअम की तरफ से रखे गए प्रोग्राम में सम्भाला इस अवसर पर वार्ड न 9 के पार्षद गुलशन कोर रंधावा के पति हैप्पी रंधावा और पारिवारिक सदस्य के साथ ट्रस्टी का चार्ज सम्भाला पार्षद रंधावा ने प्रोग्राम में पंजाब के मुख्यमंत्री, लोकल बाड़ी मंत्री ब्रह्ममहिन्द्रा , सांसद रवनीत सिंह विटटू, हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड का धन्यवाद करते हुए कहा कि इनकी तरफ से लगाई गई सेवा को में पूरी ईमानदारी के साथ निभाउगा इस अवसर पर पार्षद पलवी विनायक, हरजिंदर सिंह लाली, नरेश उप्पल, उमेश शर्मा पार्षद पति विपन
विनायक, पार्षद पति मोनू खिंडा, पार्षद पति सरबजीत सिंह, पार्षद पति सतीश मल्होत्रा, पार्षद पति आशिष टपारिया, वरिंदर सहगल, विजय कलसी, जगदीश लाल, कंवलजीत सिंह बॉबी, राजन टंडन, इन्द्रप्रीत रुवल, वनीत डोगरा के इलावा के नगर सुधार ट्रस्ट के कई अधिकारी और पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे