Friday, May 9

ओ पी मुंजाल फाउंडेशन ने साइकिल रैली आयोजित कर युवा वर्ग को बताया आजादी का महत्व

  • शहीद सुखदेव थापर के वंशज अशोक थापर ने झंडी दिखाकर किया रवाना  

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- हीरो ग्रुप से जुड़े (एन.जी.ओ ) ओ पी मुंजाल फाउंडेशन की तरफ से स्वतंत्रता दिवस को सर्मपित आयोजित साइकिल रैली को शहीद सुखदेव थापर के वंशज अशोक थापर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली स्थानीय जगराओं पुल स्थित शहीदी स्मारक से आरम्भ होकर करीब 50 किलोमीटर का सफर तय कर स्वतंत्राता संग्राम में शहादत का जाम पीने वाले शहीद करतार सिंह सराभा के स्थानीय पक्खोवाल रोड स्थित गांव सराभा में संपन हुई। इससे पूर्व साइकिल रैली में शामिल स्थानीय लोगो ने जगराओं पुल स्थित शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमाओं को फूल मालाएं अर्पित कर शत-शत प्रणाम किया। शहीद सुखदेव के वंशज अशोक थापर ने ओ पी मुंजाल फाउंडेशन व हीरो ग्रुप की तरफ से युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की शहादतों से अवगत करवाने के लिए आयोजित साइकिल रैली की प्रंशसा करते हुए कहा कि साइकिल रैली से युवा पीढ़ी को जहां शहीदों के जीवन की जानकारी मिलेगी। वहीं भागदौड़ के जीवन में साइकिल के प्रयोग से शरीर को तंदरुस्त रखने में मदद मिलेगी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com