Friday, May 9

शिव वेल्फेयर सोसाइटी ने सावन महीने के आखिरी सोमवार संगला वाला शिवाला मंदिर में की भगवान शिव की पूजा

  • अकाल मृत्यु वह मरे जो काम करे चंडाल का, काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का- बिट्टू गुम्बर

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-सावन महीने के आखिरी सोमवार को लुधियाना के प्राचीन संगला वाला शिवाला मंदिर में शिव वेलफेयर सोसायटी की ओर से महंत नारायण दास पुरी जी के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई। पूजा से पहले जंगमों द्वारा भगवान शिव का भजन किया गया।इस अवसर पर शिव वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान बिट्टू गुंबर ने कहा कि अकाल मृत्यु वह मरे जो काम करे चंडाल का, काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का। बिट्टू गुम्बर ने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है और शिव भक्त बहुत श्रद्धा और उत्साह के साथ हर साल इस महीने का इंतजार करते हैं। आज सावन महीने के आखिरी सोमवार को प्राचीन संगला वाला शिवाला मंदिर में महंत नारायण दास पुरी जी के नेतृत्व में भगवान शिव की पूजा की गई है और भगवान शिव से सर्व कल्याण मांगा गया है, ताकि लोग सामाजिक कुरीतियों और कोरोना जैसी महामारी से बचें। उन्होंने कहा कि शिव वेलफेयर सोसाइटी हमेशा से जन कल्याण के कार्यों में लगी रहती है और भगवान शिव की अपार कृपा से जल्द ही सतलुज दरिया के निकट भगवान शिव का अद्भुत मंदिर बनाया जा रहा है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com