Friday, May 9

आसरा चैरिटेबल सोसाइटी रजिस्टर की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर किया गया फ्लैग होस्टिंग कार्यक्रम का आयोजन

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-  आसरा चैरिटेबल सोसायटी रजि की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फ्लैग होस्टिंग सेरेमनी का आयोजन फील्ड गंज स्तिथ इस्लाम गंज रोड पर संस्था के प्रधान , शिवा ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन और दी फॉर फॉक्स इवेंट प्लानर के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील कुमार कक्कड़ और कांग्रेस की जनरल सैक्टरी,संस्था की डायरैक्टर सोनिया सुनील कक्कड़ की अध्यक्षता में किया गया ! इसमें झंडा फहराने की रस्म विधायक सुरिंदर डाबर , पार्षद पति दिनेश कुमार बल्लू , वुमन एक्सीलेंट प्राइड ऑफ पंजाब से मैडम सुखविंदर कौर और पार्षद राशि अगरवाल ने अदा की !  इस मौके विधायक सुरेंद्र डावर ने अपने संबोधन में कहा कि ये दिन देश के उन वीरों की गौरव गाथा और बलिदान का प्रतीक है जिन्होंने अंग्रेजों के दमन से देश आजाद कराने में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था ! 15 अगस्त 1947 को हमें ब्रिटिश शासन के 200 सालों के राज से आजादी मिली थी ! ये दिन हमें फ़्रीडम फाइटर्स के त्याग और तपस्या की याद दिलाता है !महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ.राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सुखदेव, गोपाल कृष्ण गोखले, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, चंद्र शेखर आजाद, खुदीराम बोस समेत असंख्य वीरों ने देश के लिए अपना सर्वस्व त्याग दिया था और आजाद भारत के सपने को साकार किया था ! ये इन असाधारण वीरों का बलिदान ही है कि हम आज आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं ! इस अवसर पर डिप्टी मेयर श्याम सुंदर मल्होत्रा,पार्षद गुरदीप सिंह नीटू,मानिक डावर,दर्शन बाबा,कांग्रेसी नेता विपन अरोड़ा , पार्षद पति विपन विनायक,कोमल खन्ना,रोहित साहनी,बिट्टू गुंबर,संदीप बजाज निटी,भजन गायक शिव भारद्वाज,कामना अरोड़ा,पम्मी दुआ,बत्रा साहब,ममता बत्रा,पिंकी अरोड़ा,विशाल मोरवाल,रिंकी,डिंपल राणा,नमन कक्कड़ ,वंशिका कक्कड़, हरदीप सिंह,सुखविंदर सिंह,शालू सिब्बल,जॉनी सिब्बल , अभी वर्मा,हरीश विक्की,लवली कुमार,संजीव कुमार,सुरेश निर्वाण , दुलीचंद,आर डी सिंह, आनंद अरोड़ा,अनमोल नरूला,सरदार रमनदीप सिंह नरेश जैन दुग्गड़,अमित ठाकुर,सोनिया धवन,अंचल सिद्धू,मेनका धवन आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com