महादेव सेवा दल ने सावन माह के 5वें सोमवार को किया मुक्तेश्वर मुक्ति धाम चहलां में भोले बाबा का महारुद्राभिषेक व पगड़ी श्रृंगार
लुधियाना (विशाल, राजीव) महादेव सेवा दल विधानसभा पूर्वी के सदस्यों ने वर्षो से चली आ रही परपंरा को जारी रखते हुए सावन महीने के 5वें सोमवार को चेतन बवेजा के नेतृत्व में गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला) पंहुच कर महारुद्राभिषेक कर भोले बाबा का पगड़ी श्रृंगार किया। विद्वान ब्राह्मणों की तरफ से उच्चारित मंत्रो के साथ गंगा जल, पंचामृत, बेलपत्र, भांग, धतूरा, दूध, पुष्प, फल, शहद आदि से भगवान शिव के विधिवत पूजन व रुद्राभिषेक का फेसबुक पर लाइव प्रसारण कर विश्व भर में भक्तों को भोलेनाथ के दर्शन करवाए गए। सामूहिक आरती के उपरांत भगवान को अर्पित अनेक प्रकार के व्यंजनो के भोग प्रसाद के रुप में वितरित हुए। महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा ने सावन माह के पांच सोमवार को गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम में भोले नाथ का जलाभिषेक , पूजन व दर्शन मात्र से इंसान मोक्ष को प्राप्त करता है। इससे पूर्व चेतन बवेजा ने महादेव सेवा दल सदस्यों की तरफ से हर सोमवार को पूजन के दौरान जाने-अनजाने में हुई भूलों पर भगवान से क्षमा याचना की। इस अवसर पर पंकज गिल्हौत्रा, बन्नी बवेजा,जतिन्द्र दुगगल, आशू राणा, बलदेव भोला, राज कुमार गुप्ता, प्रदीप मितल, कर्ण अग्रवाल, तरूण कुमार, योगेश सैणी, अजय कुमार, सुरेश खन्ना, विवेक रावला, वासु गर्ग, सुभाष शर्मा, सतीश शर्मा, मंगल यादव,योगिन्द्र कुमार,बुटी राम,विक्की अरोड़ा,कौशल कुमार,जोगिन्द्र चौहान व अन्य भी उपस्थित रहे।