Friday, May 9

देश की आजादी की रक्षा की जिम्मेंदारी अब युवा पीढ़ी के कंधो पर : डिंपल राणा

  • महाराणा प्रताप राजपूत सभा ने मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-महाराणा प्रताप राजपूत सभा की लुधियाना इकाई ने स्थानीय ढोलेवाल चौंक स्थित महाराणा प्रताप पार्क में 75वां स्वतंत्रता दिवस अध्यक्ष राकेश मिन्हास की अध्यक्षता में मनाया। राजपूत विकास बोर्ड पंजाब सरकार के मैंबर डिंपल राणा ने बतौर मुख्यतिथि शामिल होकर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर तिंरगे को राष्ट्रीय गीत की धुनों पर सलामी दी। डिंपल राणा ने उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि तिरंगा ध्वज भारत देश का गौरव व हर भारतीय के आजाद देश के नागरिक होने की पहचान है। स्वंतत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करते हुए राणा ने युवा वर्ग से आहवान किया कि लाखों कुबार्नियां देकर हासिल की गई आजादी की रक्षा अब देश की युवा पीढ़ी के कंधो पर है। महाराणा प्रताप राजपूत सभा के अध्यक्ष राकेश मिन्हास ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में पधारे मुख्यतिथियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष राकेश मिन्हास, राणा रणजीत सिंह, संत सिंह राणा, डी.एस राणा, सोनी राणा, कमल डडवाल, विश्वाजीत, विबुद्व ठाकुर, रविन्द्र पठानिया, राजिन्द्र शेखावत, दिनेश राणा, प्रदीप डडवाल, नरिन्द्र राणा, संजीव राणा, कुलदीप शर्मा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com