- पंजाब की सता की तरफ बढ़ते आप के कदमों की आहट से खौफजदा हैं राजनितिक दल : बग्गा
लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)- विधानसभा उतरी के वार्ड-95 से लोक इंसाफ पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर पार्षद का चुनाव लड़ चुके समाज सेवक प्रशोतम लाल पोडवाल अब आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवक के तौर पर कार्य करेंगे। उक्त घोषणा पोडवाल ने विधानसभा उतरी के इंचार्ज मदन लाल बग्गा की मौजूदगी में आयोजित बैठक के दौरान अपने सैंकड़ो साथियो सहित आप में शामिल होने की घोषणा करते हुए कि। वर्णनीय है कि प्रशोतम लाल पोडवाल ने नगर निगम चुनाव में करीब 1500 वोट हासिल किए थे। मदन लाल बग्गा ने वर्ष-2022 के चुनाव में आप के सतासीन होने का दावा करते हुए कहा कि आज हर एजेंसी व चैनल अपने-अपने सर्वे में आम आदमी पार्टी को पूर्ण के साथ सरकार बनाने की घोषणा कर रही है। आप के पंजाब की सता की तरफ बढ़ते कदमों की आहट व झाड़ू के पक्ष में चलने वाली संभावित लहर से हर राजनितिक दल खौफजदा है कि अगर दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी आप सतासीन हो गई तो फिर उन्हें अपना अस्तित्व बचाना मुश्किल हो जाएगा। लोक इंसाफ पार्टी छोड़ कर आप में शामिल हुए प्रशोतम लाल पोडवाल ने कहा कि आप के संयोजक अरविन्द केजरीवाल की कथनी व करनी एक होने से प्रभावित होकर उन्होने साथियो सहित आप में बिना शर्त शामिल होकर भ्रष्टाचार रहित प्रशासन के लिए कार्य करने को प्राथमिकता दी है। इस अवसर पर लैहंबर राम, जतिन्द्र दड़ौच, प्रवीण लील, राजिन्द्र कुमार, दर्शन कटारिया, जसवंत कटारिया, नवजोत बब्लू, सोनू, विमल कुमार, अनमोल बांगड़, सवी, राम, जसवंत सिंह, कृष्ण लाल, कंवर, प्रीत, दीपा व सुनील सहित अन्य भी उपस्थित रहे।