
- मुहल्ला निवासियों को आ रही पानी की समस्या का इस टयूबल लगने से होगा समाधान: डावर
- हल्के में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी
लुधियाना (संजय मिंका ) हल्का सेंट्रल के विधायक श्री सुरिन्दर डावर ने हल्के में विकास कार्य में तेजी लाते हुए आज वार्ड नं 62 इकबाल गंज में एक 25 होसपावर के टयूबल का उद्घाटन विधायक पुत्र श्री मानिक डावर ने किया श्री डावर ने बताया कि मोहल्ले में लोगों को आ रही पानी की समस्या इस टयूबल के चलने से दूर हो जाएगी लोग की काफी समय से यहा टयूबल लगाने की मांग कर रहे थे जिसको आज पूरा किया गया उन्होंने कहा कि हल्के में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी इस अवसर पर पूर्व पार्षद गुरप्रीत खुराना, पार्षद पुत्र कशिश रतडा, गुरशरण सिंह पप्पू,सुनील गांधी,चन्द्र हसं,सुनील मैनी, अशोक सूद, मनोहर सिंह शन्टी, जतिन्द्र सलूजा,बलदेव राज, जगमीत सिंह,बॉबी धवन,वर्मा
जी सहित वार्ड नं 62 के कई इलाक़ा निवासी उपस्थित थे