Saturday, May 10

जैन समाज की समस्या और समाजिक मुद्दो को लेकर कांग्रेस ने किया मंथन

लुधियाना (संजय मिंका)-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की जैन समाज की विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एव समाज के बुद्धिजीवियों की बैठक माननीय ईमरान प्रतापगढी जी राष्ट्रीय चेयरमैन (अल्पसंख्यक विभाग)अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सानिध्य में बहुत बढ़िया संपन्न हुई इस बैठक में विशेष तौर से माननीय श्री पवन बंसल जी पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री, और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन जी और संजय बाफना जी भी पधारे इस बैठक के आयोजक (अल्पसंख्यक विभाग)अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एव आकाश जय प्रकाश छाजेड राष्ट्रीय समन्वयक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग )थे इस मोके पर राष्ट्रीय चेयरमैन ने जैन समाज के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियो कार्यकर्ताओं एव समाज के प्रतिनिधियो विचारों को सुना और मुश्किलाते परेशानिया जैन समाज को
विभिन्न प्रदेशों से आ रही है उन्हें सुन कर जल्द उनका निवारण करने का आश्वासन दिया जैन समाज के प्रतिनिधियो ने ये मांग भी रखी कि जहाँ किसी भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी उस सरकार में जैन समाज को भागीदार बनाया जाए इस बैठक में पंजाब लुधियाना से अरुण जैन, संजय जैन ,दीपक जैन एव सचिन जैन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) की दिल्ली में हुई जैन समाज की बैठक में शामिल हुए

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com