Wednesday, March 12

मालवा सभ्याचारक मंच द्वारा तियां तीज की का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

  • सतविंदर बिट्टी ने गिद्दा व बोलिया डाल कर लगवाई हाजर
  • सावन महीने के त्योहार हमारे जीवन का अंग-दाखा,बिट्टी,बावा,बरजिंदर
    लुधियाना (विशाल, रिशव )- मालवा सभ्याचारक मंच पंजाब की तरफ से सावण महीने के त्योहार तियां तीज की रकबा भवन में चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा व मंच की महिला विंग की प्रधान व पार्षद बरजिंदर कौर की अगवाई में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विशेष तौर पर साहनेवाल की इंचार्ज कांग्रेसी नेता व पंजाब की प्रसिद्व कलाकार सतविंदर बिट्टी ने शिरकत करते हुए अपनी हाजरी गिद्दा व बोलिया डाल कर लगवाई। इस अवसर पर गोपाल बेकरज की तरफ से हर महिला (बेटी) को बिस्कुट सिधारे के रूप में नरेश सिंगला व विनीत सिंगला ने भेंट किए। मंच की तरफ से सतविंदर बिट्टी व विनीत सिंगला को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। मंच के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा,सरंक्षण मलकीत सिंह दाखा,  पंजाब  प्रधान करनैल सिंह गिल,मंच की महिला विंग प्रधान व पार्षद बरजिंदर कौर, सतविंदर बिट्टी, निक्की रियात, और इंद्रजीत कौर ने कहा कि सावन महीने के त्योहार तियां तीज की का हमारे जीवन का अहम अंग है। उन्होंने कहा कि इन दिनों के दौरान हर शादीशुदा लडक़ी को अपने पेके घर आने का बहुत ही बेसबरी से इंतजार रहता है। अपनी सहेलियोंं से मुलाकात करके दुख सुख भी सांझा करती है और सास व ननदों के बारे में भी विचार विर्मश करती है। भंगड़ा कलाकार रविंदर रंगूवाल ने एक से बढ़ कर एक बोली डाल कर प्रोग्राम में रंग भर दिए। इस समारोह में बीबी गुरमीत कौर सरपंच मंडियाणी,नीरू शर्मा, तरनजीत कौर,रिपू गिल,सर्बजीत कौर बराड़, दलजीत कौर, गगनदीप कौर,ज्योति,पूजा बावा,कर्मजीत कौर,दलजीत कौर,सवीना बेगम,अनु बाला,मनप्रीत कौर,गुरप्रीत कौर बराड़,गुरनाम कौर गरेवाल,राजविंदर कौर,कमलजीत कौर, गुरमीत कौर मनप्रीत कौर,नीलम रिंपी जौहर,सिमरन,मोना,मधू,वीना व गुरमीत कौर आहूलवालिया आदि ने शमूलियत की। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com