- नवनिर्माण मंदिर में भूमि शुद्धि के लिए किया गया 992 वां हवन यज्ञ
लुधियाना(संजय मिंका) सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर धाम हैबोवाल कलां में 992 वां हवन यज्ञ व संध्या चौंकी का आयोजन किया गया।आयोजन प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर मन्दिर के आचार्यों पंडित देवी दयाल जी,पंडित विष्णु जी,पंडित संजय जी,पंडित राम जी,पंडित सुरेश जी,पंडित विश्राम जी द्वारा नवनिर्माण मंदिर में भूमि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया गया इसमें आयोजक परिवार नरिंदर नंदू परिवार व् सोनू वर्मा परिवार द्वारा मंगल कामनाओं के साथ आहुतियां डाली।प्रधान अमन जैन व् सेवक अनुज मदान ने कहा कि नवनिर्माण मंदिर में श्री सालासर भगवान जी,मां अंजना के लाल जी भगवान,इच्छापुर बालाजी जी भगवान,खाटू श्याम जी भगवान,श्री मेहंदीपुर बालाजी जी भगवान,जी के स्वरूप विराजमान होंगे। इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि मंदिर प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा व् मंदिर प्रांगण में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी जाएगी इस अवसर पर देश भगति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा जिसका मुख्य आकर्षण स्कूली बच्चे होंगे। संध्या चौंकी में प्रसिद्ध भजन सम्राट मोहित रांझा एंड पार्टी की तरफ से श्री बालाजी महाराज का गुणगान किया गया।नई दिल्ली से विशेष श्री बाला जी महाराज जी का आशीर्वाद लेने भजन गयका ज्योति शर्मा भनोट व भरत भनोट परिवार सहित दर्शन किए। मंदिर में मुख्य अतिथि के रूप में सेवक मंडल के प्रधान कीमती लाल जैन,सोमनाथ मड़कन,पहुंचे जिनका मंदिर प्रधान अमन जैन,सेवक अनुज मदान व् मंदिर कमेटी द्वारा सम्मान किया गया प्रधान अमन जैन व् सेवक अनुज मदान कि सनातन धर्म के प्रचार व् प्रसार में इनका अत्तुलनीय योगदान है और हमारी नौजवान पीढ़ी को धर्म की राह पर चलने के लिए दिशा दे रही है। इसके अतिरिक्त मंदिर कार सेवा में योगदान देने वाले दानी परिवार को भी विशेष रूप से सन्मानित किया गया।संध्या चौंकी के अवसर पर पवित्र दरबार में बाबा जी का ध्वज लहराया गया भक्तों को पवित्र जल के छींटे दिए गए भक्तों के लिए अटूट भंडारे का प्रबंध किया गया.श्री हनुमान चालीसा पाठ के उपरान्त संध्या चौंकी को विराम दिया गया। इस अवसर पर सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अरविंद टिल्लू,सौरभ जैन,ज्योति गुप्ता,मदन लाल मदान,सन्दीप धमीजा,नरिंदर नंदू,विश्वनाथ सेठी,भारती सोनी,सतीश डंग,बलजीत सिंह पीता,रोहित डंग,आदि उपस्थित हुए।