Wednesday, March 12

रमनप्रीत कौर की ओर से तीज सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया

लुधियाना (विशाल, रिशव )- में फन सकूल की डायरेक्टर एवं इवेंट आर्गनाइजर रमनप्रीत कौर की ओर से फिराजपुर रोड स्तिथ द गुल्ली हाउस रेस्तरां में तीज सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों और उनके माताओं  दोनों की तरफ से परफमेंस भी दी गई।पहला राउंड रेप बाक का चला, जिसमें बच्चों ने हिस्सा लिया। इसके बाद सोलो डांस परफार्मेंस का भी एक राउंड चला।तीसरे राउंड में लाइव गिद्दा व बालियाँ प्रस्तुत की गई। रमनप्रीत कौर ने कहा कि तीज सेलिब्रेशन के दौरान कई टाइटल्स भी गए। मिसेज कैटेगरी में परमिंदर कौर तीज क्वीन, पहली रनरअप बलजीत दूसरी रनरअप पलविंदर रहीं। इसी तरह अवनीत कौर मिस ताज चुनी गई।तीज इवेंट में लाइव बोलियां, रैंप वॉक,गिद्धा, डीजे,गेम्स,फ़ूड,गिफ्ट्स मस्ती देखने को मिली।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com