Wednesday, March 12

यू एंड आई इंटरनेशनल की तरफ से फैशन वीक सीजन 3 का आयोजन लुधियाना में 18 और 19 सितंबर को

  • दो दिन के फैशन वीक में लुधियाना की गणपति स्टूडियो फेमस डिज़ाइनर की नई कलेक्शन देखने को मिलेगी 

लुधियाना (विशाल, राजीव)- यू एंड आई इंटरनेशनल की तरफ से फैशन वीक सीजन 3 का आयोजन लुधियाना में 18 और 19 सितंबर को होटल रेडिसन में आयोजित किया जा रहा है।इस दो दिन के फैशन वीक में बॉलीवुड डिज़ाइनर भी उपस्थित होंगे।इसकी को लेकर लुधियाना के मॉडल टाउन स्तिथ गणपति फैशन स्टूडियो में एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें लुधियाना की फेमस डिज़ाइनर हरप्रीत वालिया (लेबल दीपप्रीत) ने मीडिया से बात करते हुए अपनी लेटेस्ट कलेक्शन के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि वह बहुत खुशनसीब है कि उन्हें इस फैशन वीक में अपनी लेटेस्ट और एक्सक्लुसिव कलेक्शन पेश करने का मौका मिला है।इस में आपको इंडियन और एथिनिक कलेक्शन देखने को मिलेगी।इसी तरह फेमस मॉडल तुषार चौधरी के साथ फेमस मॉडल प्रियंका राजपाल  ने कलेक्शन डाल कर शोकेस की।इसी तरह यू एंड आई के डायरेक्टर राहुल पस्सी ने कहा कि लुधियाना में पहेली बार इतना बड़ा फैशन वीक का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें सेलिब्रिटी डिज़ाइनर ,सुपर मॉडल,लाइव सिंगिंग तक देखने को मिलेगी।उन्होंने कहा इसका फर्स्ट सीजन दिल्ली में आयोजित किया गया सेकंड चंडीगढ़ में और अब् तीसरा लुधियाना में आयोजित होगा।राइज टू फेम प्रोडक्शन के विशाल पराशर द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com