Friday, May 9

बंधन इवेंट प्लानर की तरफ से तीया तीज दीयां’ मिस एंड मिसेज तीज क्वीन इवेंट का आयोजन

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- में बंधन इवेंट प्लानर नैंसी घुम्मन की तरफ से लुधियाना के पाखोवाल रोड स्तिथ ग्रांड स्टार रिजोर्ट में  ‘तीया तीज दीयां’ मिस एंड मिसेज तीज क्वीन इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें बोलियां, गिद्दा और ढेर सारी मस्ती देखने को मिली। इस अवसर पर सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में सिंगर हशमत और सुल्ताना खास तौर पर उपस्थित हुई। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज में गाने गाए कर माहौल बना दिया। इस दौरान शहर की कई नामी हस्तियां भी मौजूद रहीं। कई डांस परफॉर्मेंस भी हुई।मैडम नैंसी घुम्मन ने कहा कि उनकी तरफ से इस तरह के इवेंट समय समय पर करवाए जाते है।उनका सिर्फ एक ही मकसद है सभ्याचार को आगे लेकर आना महिलाओं को सभ्याचार के तरफ जोड़ना।इस मौके गेस्ट के रूप में सिम्मी चोपड़ा पशान,कुकू ग्रेवाल,सोनिया छाबड़ा,रितु, रीमा अरोड़ा,डोली जग्गी,दलजीत बग्गा, रीत सप्रा,मनप्रीत,शीबा,किमी जतवानी, सपना मदान, अंजली आदि शामिल हुए।इवेंट में एंकरिंग की भूमिका सेलिब्रिटी एंकर प्रीति ग्रेवाल ने निभाई।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com