Friday, May 9

वार्ड नं 57 धर्मपूरा निवासीयो का एक बफद मुहल्ले में आ रही परेशानियों को लेकर विधायक डावर से मिला

लुधियाना (रिशव) वार्ड नं 57 के अंतर्गत आते मुहल्ला धर्मपूरा निवासी मुहल्ले में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए डॉ पवन मेहता की अगुवाई में हल्का सेंट्रल के विधायक सुरिन्दर डावर से मिला उन्होंने श्री डावर को मुहल्ले में आ रही दिक्कतों के बारे मे जानकारी दी और विधायक डावर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी दिक्कत आ रही है जल्दी ही उसका समाधान किया जाए धर्मपूरा निवासियों ने श्री डावर का धन्यवाद किया

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com