- विशेष रूप से अकाली दल के सीनियर लीडर विजय दानव,पार्षद यशपाल चौधरी,युथ अकाली दल सेंट्रल प्रधान वरुण मलोहत्रा, युथ अकाली दल सिनियर मीत प्रधान पवनपाल सिंह के रूप में ने शिरकत की।
लुधियाना (विशाल, रिशव )- के सुंदर नगर स्तिथ आर्टिस्ट मेकर्स में आर्टिस्ट सक्षम चावला की ओर से स्टार ऑफ द मंथ सेरेमनी का आयोजन किया गया।जिसमे डांस,मॉडलिंग,सिंगिंग व अन्य गतिविधियों में आगे बढ़ रहे हैं बच्चों को ट्रॉफी देकर सन्मानित किया गया।आरव जैन,अदिरा,पलकींन जैन,शेनाया,हर्षवी छाबड़ा,सृष्टि,सिमरत, मिष्ठी गर्ग,फतेह सिंह, यहवी,याहवी मलोहत्रा,आलिया,सामर्य नागपाल गोयल,तायना,सान्वी बच्चो को स्टार ऑफ द मंथ रहे।विशेष रूप से अकाली दल के सीनियर लीडर विजय दानव,पार्षद यशपाल चौधरी, युथ अकाली दल सेंट्रल प्रधान वरुण मलोहत्रा, युथ अकाली दल सिनियर मीत प्रधान पवनपाल सिंह,इंदर जीत सिंह मिंकू,साजन तनेजा गेस्ट के रूप में ने शिरकत की।विजय दानव ने कहा कि आर्टिस्ट मेकर्स बच्चों का टैलेंट सबके सामने लाती है।उन्होंने कहा बच्चों का टैलेंट उन में दिख रहा है कि छोटे छोटे बच्चे डांस और मॉडलिंग में कैसे अपने एक्स्प्रेशन दिखाते है।उन्होंने कहा कि बच्चे ऐसे लगन से ही आगे बढ़ेगे और अपने माता पिता और अपने गुरु का नाम रोशन करेंगे।यशपाल चौधरी ने कहा कि यहाँ हर मंथ जो बच्चों का हौंसला बढ़ने के लिए उन्हें ईनाम दिए जाते है यह प्रशंसा जोग है।उन्होंने कहा कि बच्चों पर सक्षम चावला कितने मेहनत करते है उन्हें आगे लाने के लिए।सक्षम चावला ने कहा कि उनके द्वारा यह स्टार ऑफ द मंथ इवेंट इसलिए करवाया जाता है ताकि बच्चों में इम्प्रूवमेंट हो सके और बच्चे ओर अच्छा कर सके।इस सेरेमनी में दीक्षा टेक्कयार ने एंकरिंग की।इस मौके पर ऐश बिंदर,परी,सांची,अभिषेक, दिया,रमन,आदित्य कोरियोग्राफरो ने बच्चों पर मेहनत की।