Wednesday, March 12

स्प्रिंग डेल ने मनाया अपना 40वाँ स्थापना दिवस

  • स्प्रिंग डेल में मची स्थापना दिवस की धूम 

लुधियाना (विशाल, राजीव) – स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल शेरपुर रोड लुधियाना में संस्थापना दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया गया । इस अवसर पर समस्त कार्यक्रम वर्चुअल करवाया गया तथा स्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों को कार्य क्रम दिखाया गया । शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय ने चालीस वर्ष पूरे किए और दो पीढ़ियों के लोगों को शिक्षित किया भविष्य में भी न जाने कितनी पीढ़ियाँ इससे लाभान्वित होती रहेंगी । इस अवसर पर विद्यालय की कार्यकारिणी समिति की चेयरपर्सन श्रीमती अविनाश कौर वालिया जी ने  सबको स्थापना दिवस की बधाई के साथ – साथ बारहवीं और दसवीं कक्षा की बोर्ड परिणामों में शानदार सफलता के लिए विद्यार्थियों की और अभिभावकों की सराहना की । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा जी ने अपने भाषण के माध्यम से कहा कि विद्यालय जितना पुराना होता जाता है अनुभव के क्षेत्र में उतना ही निखरता जाता है । इस यादगार  अवसर पर विद्यालय की कार्यकारिणी समिति के डायरेक्टर श्री मंदीप सिंह वालिया तथा कमलप्रीत कौर जी जी ने विद्यार्थियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अभी भविष्य में आने वाली चुनौतियों का आप सबको सामना करना है ,जिसके लिए पहले से ही कमर कसना आवश्यक है । स्थापना दिवस रंगारंग कार्यक्रम सावन विषय पर आधारित था । इसके अतिरिक्त राजस्थानी नृत्य ,पंजाबी लोक गीत ,कंटेम्पररी नृत्य और गिद्दा-भांगड़ा आदि सभी के आकर्षण का आधार था । यह कार्यक्रम विद्यालय के फ़ेसबुक पेज पर भी अपलोड किया गया है ताकि अन्य लोग भी इस कार्यक्रम का आनंद उठाएँ और फ़ेसबुक पेज से आगे की जानकारी भी प्राप्त करते रहे । कार्य क्रम के अंत में कार्यकारिणी समिति के द्वारा पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को कप केक  और खिलौने प्रदान किए गए तथा  छठी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को कप केक उपहार स्वरूप प्रदान किए गए ।राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ.

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com