लुधियाना (विशाल, रिशव )- कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने ब्राहामण भलाई बोर्ड पंजाब सरकार के नवनियुक्त सीनियर वाइस चेयरमैन पंंडित अजय वशिष्ठ जी को नियुक्ति पत्र सौपकर परम्परागत अंदाज में गुलदस्ते व दोशाला भेंट कर बधाई दी । कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने कहा कि पंजाब सरकार ब्राहामण समाज के उत्थान के लिए वचनबद्ध है इसलिए पंजाब सरकार ने ब्राहामण समाज को आ रही मुश्किलो को ध्यान में रखते हुए ब्राहामण भलाई बोर्ड का गठन कर ब्राहामणो को ही इसकी जिम्मेदारी सौंपी है । नवनियुक्त वाईस चेयरमैन अजय वशिष्ठ ने सरकार की तरफ से मिले मान सम्मान पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशू का धन्यवाद किया उन्होने कहा कि ब्राहामण भलाई बोर्ड का गठन करके पंजाब सरकार ने उन्हें दरपेश समस्याओ का हल खुद करने का अधिकार ब्राहामण समाज को देकर प्रंशसनीय कार्य किया। वही उन्होने कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशू से मंदिरों में कार्यरत ब्राहामणों की भलाई व समाज की युवा पीढ़ी को उच्च स्तर की धार्मिक शिक्षा के लिए जल्दी ही राज्य के हर जिले में गुरुकुल की स्थापना करने की भी मांग की । इस अवसर पर पार्षद ममता आशू, पार्षद सन्नी भल्ला,ईशवर जोत चीमा, प्रदीप ढल्ल व अन्यों ने भी अन्य अजय वशिष्ठ को बधाई देकर सम्मानित किया ।
Previous Article-ਮਿਸ਼ਨ ਫਤਿਹ- ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਲੁਧਿਆਣਾ ਵਿੱਚ ਅੱਜ ਫੇਰ 8190 ਸੈਂਪਲ ਲਏ
Next Article स्प्रिंग डेल ने मनाया अपना 40वाँ स्थापना दिवस
Related Posts
-
श्री खाटू श्याम सालासर मंदिर में बाबा श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
-
लुधियाना के श्री दंडी स्वामी मंदिर में 38 दिवसीय महा संकीर्तन उत्सव की शुरुआत आज से, प्रसिद्ध संत श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज आज से बहाएंगे भक्ति रस की गंगा
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता रानी की चौकी का आयोजन किया गया