Friday, May 9

एवरेस्ट पब्लिक ने सी .बी. एस. ई .सत्र 2020-21 दसवीं और बारवी कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणामों में रचा इतिहास….

लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल)- एवरेस्ट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से दसवीं कक्षा सी.बी.एस.ई  की परीक्षा बोर्ड परीक्षा में शानदार परिणाम देकर अपना और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया।विद्यार्थियों के द्वारा  शत – प्रतिशत परिणाम आने से  विद्यालय के नाम को चार चाँद लग गए और सब तरफ़ ख़ुशियाँ ही ख़ुशियाँ छा गई।टॉपर्स…… गोपाल कुमार झा    (92%), साक्षी (88.4%)  काशिका  (87.6%).और  बारवी में कृतिका (95.2%) ने प्रथम स्थान,विश्व (95%) ने दूसरा स्थान और श्रेया ने तीसरा स्थान (94.2%) प्राप्त किया।इस सुखद अवसर पर विद्यालय की कार्यकारिणी समिति की चेअर पर्सन श्रीमती आशा शर्मा जी ने बच्चों की इस शानदार सफलता पर अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि-बारहवीं कक्षा के सुखद परिणाम से जहां मन गदगद था वहीं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भी अपनी सफलता की विजय पताका से अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है ।मैं अपने विद्यार्थियों की तारीफ़ करना चाहती हूँ क्योंकि कोरोना जैसी विश्व व्यापी समस्या के समय में सब विद्यार्थी अपनी नियमित पढ़ाई से जुड़े रहे जिसका परिणाम इतना सुखद प्राप्त हुआ।आप और आपके अभिभावकों का मैं हार्दिक आभार प्रकट करती हूँ ।इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री राजिंदर शर्मा और कार्यकारणी समिति  के अन्न  सदस्य श्रीमती शशि शर्मा, पूजा शर्मा  तथा प्रधानाचार्य पूनम शर्मा जी ने विद्याथियों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि -दसवीं और  बारहवीं कक्षा का बेहतर परिणाम भविष्य के लिए सहायक सिद्ध होता है।मेहनत हमेशा रंग लाती है इस बात को हमेशा याद रखना और मेहनत से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com