Saturday, May 10

पंजाब सरकार ने पंडित अजय विशिष्ट को लगाया ब्राह्मण भलाई बोर्ड का सीनियर वाइस चेयरमैन

  • कैबिनेट मंत्री आशु ने सोपा नियुक्ति
  • पत्र ममता आशु ने करवाया मुंह मीठा

लुधियाना (संजय मिंका)पंजाब सरकार द्वारा सनातन धर्मगुरु अजय विशिष्ट जी को ब्राह्मण भलाई बोर्ड का सीनियर वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया आज पंजाब केबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु जी द्वारा पंडित अजय विशिष्ट जी को नियुक्ति पत्र सौंपा गया और ममता आशु ने उनका मुह मीठा कराके उनको वधाई दी पंडित अजय विशिष्ट ने बताया कि ब्राह्मण बोर्ड बनाने की हमारा ब्राह्मण समाज की कई सालों से मांग कर रहा था जो भारत भूषण आशु जी के प्रयत्नों से सफल हुई ब्राह्मण बोर्ड बनने से सारे समाज में खुशी की लहर है इस अवसर पर ममता आशु जी,सन्नी भल्ला, ईशवरजोत सिंह चीमा, मीनू मल्होत्रा आदि उपस्थित थे सनातन धर्मगुरु अजय विशिष्ट जी ने पंजाब सरकार और खासकर आशु जी का धन्यावाद किया

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com