- विधानसभा पूर्वी में चेतन बवेजा की तरफ से किए जा रहे सनातन धर्म प्रचार के कार्य प्रंशनीय : भोला ग्रेवाल
लुधियाना (विशाल, रिशव ) – महादेव सेवा दल विधानसभा पूर्वी सैक्टर-32 के सदस्यों ने गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला)के दर्शनो की सावन माह में वर्षो से चली आ रही इस परपंरा को जारी रखते हुए सोमवार को महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा व आप विधानसभा पूर्वी के इंचार्ज दलजीत भोला ग्रेवाल सहित भोले बाबा का पूजन कर आर्शीवाद लिया । भगवान भोलेनाथ की आरती कर सब भक्तों के मंगल जीवन व कोरोना संकट से निजात दिलाने की प्रार्थना की । सर्वप्रथम गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला) पहुंचे महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा व अन्य सदस्यों का मंदिर कमेटी ने हर बार की तरह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । यही नही हर वर्ष भोलेनाथ के दर्शन करने वाले भक्तों को फेसबुक के माध्यम से भोलेनाथ के लाइव दर्शन करवाए गए । दलजीत भोला ग्रेवाल ने कहा कि उनका सौभागय है कि भगवान भोले नाथ की चरणछोह प्राप्त भूमि पर आशुतोष भगवान का आर्शीवाद प्राप्त करने का अवसर मिला है । वही उन्होने चेतन बवेजा व महादेव सेवा दल की पूरी टीम की तरफ से किए जा रहे युवा पीढ़ी को धर्म के साथ जोडऩे की प्रंशसा करते हुए कहा कि चेतन बवेजा विधानसभा पूर्वी के हर घर में भगवान भोले नाथ के नाम का ध्वज फहरा कर सच्चे धर्म प्रेमी की भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए वे बवेजा के इस प्रयास में हर तरह की मदद करेगे। चेतन बवेजा ने कहा कि सावन माह में मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला) में भोले बाबा के दर्शन करने आने वाले भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है व दुखों से छुटकारा मिलता है । इस अवसर पर इस अवसर पर पंकज गिल्हौत्रा,बन्नी बवेजा,जतिन्दर दुगगल,आशू राणा,बलदेव भोला,राज कुमार गुप्ता,प्रदीप मितल,कर्ण अग्रवाल,तरूण कुमार, योगेश सैणी अजय कुमार,सुरेश खन्ना,विवेक रावला,वासु गर्ग,सुभाष शर्मा,सतीश शर्मा,मंगल यादव,योदिन्द्र कुमार,प्रिंयका बवेजा,नताशा,शीला वर्मा,प्रेम लता,शीतल अरोड़ा,रजनी बाला,पुष्पा रानी,मुन्नी,मंजू वर्मा,जन्नत वर्मा,परी वर्मा,जोशी वर्मा व अन्य शिव भक्तो ने भी भगवान भोलेनाथ का आर्शीवाद लिया ।