Sunday, May 11

लुधियाना ट्रेड सैल टीम का हुआ गठन,व्यापारियों की मुश्किलों को पहल के आधार पर करेगे हल: पुष्पिंद्र सिंगल

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)-भारतीय जनता पार्टी ट्रेड सेल लुधियाना की एक विशेष बैठक प्रधान हरकेश मित्तल की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में विशेष रुप से जिला भाजपा प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल,पंजाब व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान दिनेश सरपाल, महासचिव राम गुप्ता ,परमिंदर सिंह काका, राजेश गुप्ता ,अविनाश शर्मा, जगमीत सिंह ,चिराग बत्रा आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए ।मीटिंग में अलग अलग व्यवसाय से संबंधित प्रतिनिधियों ने भाग लिया।मीटिंग में लुधियाना ट्रेड सेल की टीम की घोषणा की गई। इस मौके जिला भाजपा प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा कि पंजाब सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के कारण आज पंजाब का व्यापारी बहुत दुःखी है।सरकार की ओर से व्यापारी की कोई सुनवाई नहीं हो रही।व्यापारियों को हो व्यापार संबंधित काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।व्यापारियों की मुश्किलों को देखते हुए ही ट्रेड सेल का गठन किया गया है।प्रधान हरकेश मित्तल ने कहा कि पंजाब सरकार ने व्यापारियों से वायदे तो बहुत किए परंतु पूरा एक भी नहीं किया।अब व्यापार सैल का गठन होने से पहल के आधार पर व्यापारियों की मुश्किलों को हल किया जाएगा।इस मौके आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों को हरकेश मित्तल ने सम्मानित किया।इस अवसर पर मुकेश गौतम, आशीष गुप्ता, दीप्ति शर्मा, मनोज गर्ग, पंकज गोयल, ऋषि बंसल, महेश गुप्ता, कमलेश बांसल,अनिल झा, शक्ति गोयल, राजीव जैन, अवनी शर्मा, बृजेश भारती, राजेश खन्ना, नीरू मित्तल, अमित गोयल,बीके बिंद्रा, मनीष अग्रवाल ,विकास गर्ग, मनोज लिखी, ऋषभ जैन, रूपेश जैन, विमल हरजाई, श्याम चोपड़ा, मोती नारंग ,रविंद्र सिंह, मुकेश गुप्ता, विनीता जैन, जगदीश चंद्र ,राकेश जैन, सुरेंदर वीर सिंह, आदि मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com