Saturday, May 10

सी.एम.ई.आर.आई. व पंजाब मंडी बोर्ड के बीच हुआ करार, फल व सब्जी की वेस्टेज से तैयार होगा कोयले का बदल

लुधियाना (विशाल, सचिन)-जब भी आप सब्जी मंडी में जाते हो तो आपको के वहां से गली सड़ी सब्जियों व फलों न की बदबू का सामना करना पड़ता है। में लेकिन अब आने वाले समय में आपको व लुधियाना समेत पंजाब भर की मंडियों में क गंदगी के ढेर नजर नहीं आएंगे। इस संबंध में आज यहां केंद्रीय यांत्रिक इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (सी.एम.ई.आर.आई.) और पंजाब मंडी बोर्ड (पी.एम.बी.) के बीच एक करार हुआ। जिस पर खोज संस्थान की तरफ से निदेशक प्रोफैसर हरीश हिरानी व पंजाब मंडी बोर्ड के अतिरिक्त सचिव, पंजाब सरकार श्री एच. एस. बराड़ ने हस्ताक्षर किए।प्रोफैसर हिरानी ने बताया कि इस करार के तहत बॉयलर में कोयले के बदल के रूप में इस्तेमाल में आने वाला उत्पाद तैयार होगा। पहला प्रोजैक्ट फगवाड़ा की सब्जी मंडी में लगाया जाएगा। जिसकी समर्था प्रतिदिन 5 टन वैस्टेज को प्रोसैस करने की होगी। उसके बाद इस प्रोजैक्ट को लुधियाना सहित पंजाब की 115 मंडियों तक विस्तार किया जाएगा।प्रो. हिरानी ने बताया कि बढ़ती आबादी और शहरीकरण ठोस कचरे का प्रबंधन राष्ट्र के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। गंदगी को कब तक जमीन में डंप करते जाएगे। वायु व पानी प्रदूषण ने मानव व पशु जाति के लिए कई नई परेशानियां पैदा कर दी है। इस समस्या को दूर करने के लिए ही संस्था की टीम द्वारा टैक्नोलॉजी को विकसित करने पर काम किया जा रहा है ताकि सब्जी मंडियों से निकलने वाली वेस्टज को इस्तेमाल में लाते हुए नए रोजगार के अवसर पैदा किए जाए और इसके साथ ही दिन प्रतिदिन बढ़ रहे प्रदूषण से निजात दिलाई जा सकें।प्रो. हिरानी ने बताया कि सी.एस.आई.आर. सी. एम.ई.आर.आई. के कुछ मॉड्यूल सी. आर. पी. एफ. ग्रुप सेंटर, दुर्गापुर, मणिपुर के 4 जिलों और मणिपुर के 16 जिलों में प्लास्टिक समूह मॉड्यूल में भी लागू किए जा रहे हैं। प्रो. हिरानी ने पंजाब मंडी बोर्ड के साथ सहयोग करने पर भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे राज्य की सभी मंडियों में एक सफल मॉडल को बड़े पैमाने पर विकसित करते हुए बढ़ाया जा सकता है।पंजाब मंडी बोर्ड के अतिरिक्त सचिव एच. एस. बराड़ ने बताया कि फलों और सब्जियों का कचरा स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। मंडियों में से इस उत्पन्न कचरे को हटाने के लिए बड़े स्तर पर खर्च भी किया जाता है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com