- रख बाग़ में पक्षी सेवा सोसायटी कर रही है सेवा की मिसाल पैदा: बिट्टू गुम्बर
लुधियाना (विशाल, अरुण जैन) – में पक्षी सेवा सोसायटी के चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा ने कहा है कि पक्षियों को दाना खिलाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं व सावन महीने में इसका महत्व और भी बढ़ जाता है।यह जानकारी उन्होंने लुधियाना के रखबाग में हजारों की संख्या में पंछियों को दाना डालने के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में दी। बता दे दर्शन लाल बवेजा जो कि मार्किट कमेटी लुधियाना के चेयरमैन भी है,पक्षी सेवा सोसायटी का नेतृत्व करते हुए लगातार बेजुबान पंछियों की सेवा कर रहे हैं।पंछियों में विशेष कर कबूतर का विवरण भगवान शिव की कथा में भी आता है और पंछियों को दाना डालने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, जिसका महत्व सावन महीने में और भी बढ़ जाता है।उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से न सिर्फ यहां हजारों की संख्या में दाने पक्षियों को डाले जाते हैं, बल्कि बीमार और जख्मी पक्षियों का इलाज भी करवाया जाता है।वहीं पर संस्था के बिट्टू गुंबर ने कहा कि पंछियों की सेवा करते हुए पक्षी सेवा सोसायटी ने मानवता की एक मिसाल कायम की है और संस्था की ओर से पंछियों को दाना डालने सहित कौओं के लिए भी विशेष तौर पर पनीर का प्रबंध किया जाता है, ताकि इनका अच्छे से पालन पोषण हो सके। इसके अलावा रखबाग में पंछियों के लिए स्विमिंग पूल रूपी फव्वारे का प्रबंध किया गया है,ताकि वह गर्मी और प्यास से बच सकें।इस अवसर पर अन्य के अलावा प्रधान अशोक थापर,रमेश कुमार बूंदी,मनोहर लाल, विक्की कुंद्रा, केवल कृष्ण वर्मा,राजिंदर,पवन सचदेवा, महेन्द्रपाल,मुनीष सामा, ताज बर्मन,गौतम जालंधरी,हीरा लाल,आशा थापर,हैप्पी, भरत बाबू राम,हरकेश मित्तल,मोहितवीर चौहान,रमनदीप संधू,मोती लाल, भी मौजूद रहे