- विधानसभा चुनावों में शिअद को पूर्ण समर्थन देने का किया ऐलान
लुधियाना (विशाल, रिशव ) – हल्का सेंट्रल वार्ड नंबर 8 सुंदर नगर अग्रवाल धर्मशाला में शिअद युथ नेता अथर्व गुप्ता व् डॉ करणवीर सिंह कोहली की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जैन समाज के प्रतिष्ठावान व्यक्ति व् व्यापरी वर्ग शामिल हुआ। मीटिंग में मुख्य रूप में गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब के प्रधान व् शिअद के वरिष्ठ नेता प्रितपाल सिंह पाली पहुंचे जिनका समूह सदस्यों की और से सिरोपा पहना कर स्वागत किया गया। मीटिंग में व्यापारियों ने प्रितपाल सिंह पाली के साथ व्यापार में आ रही परेशानियों संबंधी विचार विमर्श किया की किस प्रकार महानगर में मौजूदा सरकार की व्यापार मारु नीतियों के चलते व्यापार खत्म होता जा रहा है। इस अवसर पर प्रितपाल सिंह पाली ने कहा कि राज्य की खुशहाली में व्यापार महत्वपूर्ण होता है और अगर व्यापार की नीतियों को व्यापारियों के अनुसार नहीं बनाया जाता तो राज्य की खुशहाली का पतन होना निश्चित है और मौजूदा सरकार व्यापार और व्यापारियों को खत्म करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में पुनः शिअद की सरकार बनने पर व्यापार को सुगम बनाने पर जोर दिया जाएगा। इस अवसर पर युवा नेता अथर्व गुप्ता व् डॉ करणवीर सिंह कोहली ने कहा कि शिअद शासनकाल में उघोग व् उद्योगपति उन्नति पर थे और पंजाब व्यापार में देश के अग्रिम राज्यों की सूची में था।मीटिंग में जैन समाज व् व्यापारियों ने खुले रूप से शिअद को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा कि विस् चुनाव में वह घर घर जाकर शिअद की विकास नीतियों का प्रचार करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरपाल सिंह कोहली(शिअद सर्कल प्रधान),प्रिंस जैन,संजय जैन निशा(प्रधान एस एस जैन सभा)रमेश जैन,मनधीर जैन,रजिंदर जैन,सुरिंदर जैन,दविंदर सिंह हैप्पी,अनुभव जैन,भूपिंदर सिंह,आतिश जैन,बॉबी चोपड़ा,मोहित जैन,नितिन जैन दीपू,राजेश जैन बॉबी,विशाल जैन हैप्पी,संजीव जैन,अनिल जैन,मुनीश कुमार गुप्ता,मोहित गुप्ता,चिंटू,अमित गुप्ता,हितेश जैन,हिमांशु जैन,यथार्थ जैन,पारुल जैन,दीपक जैन,सुनील तलवाड़,हनी वर्मा,वीर भूषण जैन,सन्नी प्रभाकर,संजीव जैन मिंटा,कर्ण जैन,चक्षु,कुश बत्रा,शिवम अरोड़ा,हरमिंदर सिंह वावा, टेस्टी,गौरव जैन,नवदीप ढिल्लों,सुशील जैन युनिमैक्स,उपस्थित हुए।