- नाले की सफाई होने के कारण बरसात में मिलेगी लोगों को राहत :विधायक डावर
- पहले भी कई बार हो चुकी है नाले की सफाई
लुधियाना (संजय मिंका) हल्का सेंट्रल के विधायक सुरिन्दर डावर ने बरसाती मौसम को देखते हुए आज बड़ी जे सी वी लगवा कर नाले की सफाई का काम दुवारा से शुरू करवाया इसका निरीक्षण करने गई टीम डावर का नेतृत्व कर रहे डॉ पवन मेहता सचिव पंजाब कांग्रेस कमेटी ने बताया कि
आसपास लोग इस नाले के कुड़ा करकट फेंक जाते हैं जिससे वर्षा होने के कारण पानी बेक मार जाता है और लोगों के घरों में घुस जाता है और लोगों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है लोगों को आ रही दिक्कतों को मद्देनजर रखते हुए हल्का विधायक श्री डावर ने पिछले कई दिनों से नाले की सफाई करने का काम जारी है और आगे भी जारी रहेगा इस अवसर पर डॉ मेहता के साथ वार्ड नं 57 के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे