Friday, May 9

महिला कांग्रेस ने शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर किया नमन

लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल)- महिला कांग्रेस लुधियाना ने अमर शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस पर महिला काग्रेस कार्यालय में अमर शहीद उधम सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया । शहीद उधम सिंह की शहीदी को याद करते हुए महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका बहुत बड़ा योगदान है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों कीआहुति दे दी। हमें उनके जीवन से देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। आज हम जो आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वो इन्हीं अमर शहीदों की देन है। महिला कांग्रेस नेत्रियो को शहीद उधम सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुएउन्होने कहा कि  शहीद उधम सिंह का जन्म 26 दिसंबर 1899 को पजांब के संगरूर जिले के सुनाव गांव में हुआ था। उधम सिंह ने 13 अपैल 1919 को जलियांवाला बाग में हुए कत्लेआम का बदला लेने के लिए जलियांवाला बाग के आरोपी माइकल ओ डायर को 13 मार्च 1940 को उसी की जमीन पर जाकर मारा। मारने के बाद उधमसिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की, बल्कि गिरफ्तारी दे दी। उन पर मुकदमा चला ओर चार जून 1940 को उन्हें हत्या का दोषी ठहराया गया। 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com