Friday, May 9

स्प्रिंग डेलियन्स ने सी.बी.एस.ई. बारहवीं बोर्ड 2020-21 में दोहराया इतिहास.रिजल्ट रहा 100%

  • स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती अविनाश कौर वालिया ने बच्चों की इस शानदार रिजल्ट के लिए प्रसन्नता प्रकट करते हुए बच्चों के कठिन परिश्रम के लिए उनकी सराहना की 

लुधिलुधियाना (विशाल, राजीव) – के स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल बारहवीं कक्षा सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में शानदार परिणाम देकर जहां एक तरफ अपने माता-पिता एवं स्कूल का नाम रोशन किया बल्कि 100% परिणाम देकर विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने स्कूल के नाम को चार चाँद लगाए।टॉपर में जसदीप कौर(मेडिकल)97.4%,टिशा(कॉमर्स)97.2%,सिमरनजीत कौर(आर्ट्स)96.2%अमृतपाल कौर(नॉन मेडिकल)95.8% लेकर स्कूल का नाम रौशन किया।इसी तरह 90% तथा उसे से ज्यादा अंक लेकर विद्यार्थियों ने स्कूल को गर्व महसूस करवाया। हिमांशी गोयल(कॉमर्स)96.4%, समीर बावा(मेडिकल)86.4%, कशिश कॉमर्स 95.8%,हरमनदीप कौर(मेडिकल)95%, जसमीत कौर (कार्मस)94.8%, नमनप्रीत कौर(कार्मस)94.2%, देवांशी जिंदल (कार्मस) 94.2%, वरनजीत कौर (मैडीकल) 93.8%, हरलीन कौर (मैडीकल) 94.4%पवलीन कौर(कॉमर्स)93%, खुशलीन कौर(कार्मस)92.8%,सनेहा(कार्मस)92.6%, जशनप्रीत सिंह(आर्ट्स)92.6%,आयशा(मैडीकल)92.2%, हरनूर कौर (कार्मस)91.8%,बिवेक (नॉन मैडीकल) 91.8%, टिशा मितल(कार्मस)91.4%, आकांक्ष (मैडीकल) 91.4%, गोपाल (कार्मस) 91.2%,नवनीत कौर (कार्मस)91%, निहारिका (नॉन मैडीकल ) 91%, मीनक्षी(कार्मस)90.8%, भावना (कार्मस)90.8%,पूजा रानी(मेडिकल)90.8%, पूजा वर्मा(मेडिकल)90.8%,नंदिनी बजाज(आर्ट्स)90.4%मार्क्स लेकर स्कूल का नाम रौशन किया।स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती अविनाश कौर वालिया ने बच्चों की इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रसन्नता प्रकट करते हुए बच्चों के कठिन परिश्रम के लिए उनकी सराहना की और इस बात पर प्रसन्नता प्रकट की कि सबने कोरोना काल में भी शिक्षा प्राप्ति को नियमित रखा। डायरैक्टर मनदीप सिंह वालिया, कमलप्रीत कौर तथा प्रिंसीपल आनिल कुमार शर्मा ने बच्चों की इस उपलब्धि के लिए हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मेहनत हमेशा रंग लाती है। हमेशा सबको प्रयत्नशील रहना चाहिए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com