Friday, May 9

पंजाब के कांग्रेसी सांसद संसद भवन के बाहर किसानों के हक में कर रहे रोष प्रदर्शन दोनों सदनों में बहस होनी चाहिए: सांसद तिवारी

  • नगर निगम की नलायकी के कारण लुधियाना बना स्मार्ट सिटी से बना नरकीय सिटी

लुधियाना (रिशव,आयुष) करोना ने पूरे विश्व में कहर बरपाया हुआ है।महानगर भी इससे अछूता नहीं है।वहीं महानगर के बीच में बह रहे बुड्ढा दरिया की दयनीय दशा को देखकर यही लगता है कि नगर निगम आने वाले दिनों में महानगर वासियों को वायरस के रूप में कोई नया तोहफा देने का इंतज़ार कर रहा है।उक्त शब्द पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के राज्य महासचिव सुनील मेहरा , चेयरमैन पवन लहर,व्यापार मंडल सुंदर नगर होजरी एसोसिएशन के महासचिव पवन मल्होत्रा ने बुड्ढे दरिया का निरीक्षण करते हुए कहे ।सुनील मेहरा ने कहा कि बुड्ढे दरिया में जगह जगह पर जमा गाद और कूड़े के ढेर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।सूत्रों के अनुसार प्रत्येक वर्ष सरकार की ओर से बुड्ढे दरिया की सफाई के लिए करोड़ों रुपए फंड के रूप में मिलते हैं।परंतु बुड्ढा दरिया की हालत देखने पर फंड के रूप में आए रुपए अधिकारियों की मिलीभगत से कहां जाते हैं।ये भी एक सोचने का विषय है। उल्लेखनीय है कि मानसून आ चुकी है । बुड्ढ़े दरिया के इर्द गिर्द कई कलोनी बसी हुई है।जहां लाखो की संख्या में लोग रहते हैं।बुड्ढ़े दरिया में फैली गंदगी के कारण दो वर्ष पूर्व महानगर में डेंगू और चिकनगुनिया बुखार काफी तेजी से फैला थाऔर उस से महानगर के अस्पताल भरे पड़े थे इस से कई लोगो को आपनी जान से हाथ धोना पड़ा था।वहीं पिछले वर्ष दरिया की सफाई न होने के कारण मानसून आने पर बुड्ढा दरिया के ओवरफ्लो होने से उसका गंदा पानी लोगो के घरों और फैक्ट्रियों में घुस गया था।जिससे काफी नुकसान हुआ था। पिछली बातो से सबक ना लेते हुए बुड्ढे दरिया की दशा देखकर लगता है कि नगर निगम कुंभकर्णी नींद सो रहा है।पवन लहर ने कहा कि करोना को लेकर लॉक डाउन के कारण नगर निगम के पास बुड्ढे दरिया की सफाई का एक अच्छा मौका था।अगर नगर निगम को महानगर वासियों की चिंता होती तो वो बुड्ढ़े दरिया की साफ सफाई करवा कर इसके इर्द गिर्द रहने वाले लोगों को गंदगी से उठ रही बदबू और मक्खी मच्छर से छुटकारा दिलवा सकते थे।परंतु निगम अधिकारियों की ढीली कार्यप्रणाली ने ये साबित कर दिया है कि वो केवल कागजी दावे ही कर सकते हैं।सबसे अहम बात कि बुड्ढे दरिया की सफाई के बड़े बड़े दावे करने वाले नेता व अन्य अधिकारी भी इस मामले में चुप्पी साधे बैठे है।पवन मलहोत्रा ने कहा कि अगर समय रहते बुड्ढे दरिया की सफाई ना हुई तो आने वाले दिनों में महानगर वासियों को इसका खामियाजा किसी बड़े जानलेवा वायरस के रूप में भुगतना पड़ेगा ।क्योंकि लॉक डाउन होने के कारण करोना से तो महानगर वासी बच जायेगे।परंतु बुड्ढे दरिया में फैली गंदगी से अगर कोई वायरस निकला तो उसका जिम्मेवार कोन होगा !वहीं दूसरी ओर महानगर के पाश इलाकों का भी बुरा हाल है। वहां पर भी सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल है।उन्होंने आगे कहा कि पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल बुड्ढे दरिया की सफाई को लेकर एक मुहिम चालू कर रहा है।क्यों कि मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है।पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल जल्द ही नगर निगम कमिश्नर,मेयर, व विधायको का घेराव करेगा।ताकि महानगर वासियों को बुड्ढे दरिया मे फैली गंदगी से निजात दिलाई जा सके।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com