Saturday, May 10

शहीद सुखदेव थापर की जन्मस्थली पर पाली सेहजपाल का गीत हिंदू वारियर्स किया गया रिलीज

  • इस गीत के दौरान देश के लिए महान बलिदान देने वाले योद्धाओं को किया गया याद

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- हिंदू समाज में जागृति फैलाने को पंजाबी हिन्दू गायक व समाज सेवक पाली सेहजपाल की ओर से तैयार किया गया गीत “हिंदू वारियर्स”  लुधियाना के नौघरा स्थित शहीद सुखदेव थापर के पैतृक जन्मस्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शहीद के परिवार अशोक थापर की मौजूदगी में रिलीज किया गया।इस अवसर पर पाली सेहजपाल ने बताया कि इससे पहले उनकी ओर से “हिंदू जागो” के नाम से एक गीत तैयार किया गया था, जिसका उद्देश्य हिंदुओं को जागृत करना था, ताकि वह अपनी आन और शान को बरकरार रख सके।उन्होंने कहा कि यह गीत “हिंदू वारियर्स”हमारे महाराणा प्रताप, सुखदेव थापर, चंद्रशेखर आजाद, बाजीराव पेशवा जैसे महान योद्धाओं को समर्पित है, जिन्होंने देश की खातिर बलिदान दिया। आज हिंदू अपने मान सम्मान को भूल बैठे हैं, जिन्हें जागृत करने की जरूरत है। इसके लिए वह यहां शहीद सुखदेव थापर की पैतृक जन्मस्थली पर पहुंचे हैं। लेकिन अफसोस इस बात का है कि शहीद के घर को समय समय की सरकारों ने नहीं संभाला।वहीं पर, शहीद सुखदेव थापर के वंशज अशोक थापर ने इस गीत को रिलीज करने के अवसर पर कहा कि हिंदुओं को अपने मान-सम्मान की रक्षा करनी चाहिए। अमर बलिदानी योद्धाओं द्वारा दिए गए महान बलिदानों का जिक्र भी किया और पाली सेहजपाल को इस गीत की बधाई दी।इस मौके प्रशांत जोशी,आशीष बोनी,सरवन आत्री,रॉबिन शर्मा, कुमार संजीव,अमित गुप्ता,नवीन शर्मा,जीवन खुटन,विकास शर्मा, सरबजीत पांडे, हरीश वर्मा, अमरीश मितल ,सूरज,वरिंदर बब्बू,त्रिभवन थापर आदि उपस्थित थे। ,

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com