Saturday, May 10

कोरोना संकट के चलते प्रभावित हुए व्यापार को प्रफूल्लित करने के लिए संयुक्त तौर पर प्रयास करेगी आल मोचपुरा बाजार एसोसिएशन

लुधियाना (विशाल, रिशव )- आल मोचपुरा बाजार एसोसिएशन की बैठक सरप्रस्त संजय कवातड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय होटल में आयोजित हुई। जिसमें एसोसिएशन सदस्यों को व्यापार संबधी समस्याओं व व्यापार बढ़ौतरी के विषय पर चर्चा की गई । एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश बजाज व सरप्रस्त संजय कवातड़ा ने कोरोना संकट के चलते प्रभावित हुए व्यापार पर चर्चा करते हुए कहा कि एसोसिएशन ज्वांइट तौर पर ऐसे प्रंबध करेगी जिससे कि प्रभावित हुए व्यापार को प्रफूल्लित किया जा सके। इसके उन्होने आनलाइन व्यापार को बढ़ावा देने का सुझाव भी दिया। एसोसिएशन सदस्य संजीव गुप्ता, रिक्की कवातड़ा,  पुनीत मिगलानी ने लंबे समय माल खरीद कर बकाया पैंमेट अदा न करने वाले व्यापारी को एसोसिएशन का कोई सदस्य तब तक माल न दे जब तक वो पुराने व्यापारी से खरीदे गए सामान का भुगतान न कर दे। मनोज कुमार, सन्नी मोंगा, सन्नी बांसल उक्त सुझावों का सर्मथन करते हुए कहा कि कोरोना संकट के चलते मंदी के दौर से उभरने के  लिए हमें एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। इस दौरान कुछ सदस्यों ने बाजार में अस्त-व्यस्त बिजली की तारों की रिपेयर के लिए संबधित विभागों से संपर्क कर उन्हें दरुस्त करवाने का सुझाव भी दिया। इस अवसर पर राकेश बजाज,संजय कवातड़ा, संजीव गुप्ता, रिक्की कवातड़ा, सन्नी मोंगा, पुनीत मिगलानी, मनोज कुमार,सन्नी बांसल,राजन मल्हौत्रा,अमित कुमार,दिनेश धवन, मुनीष जिंदल, संजय पाटिल, संजीव सिंघानिया, धर्मपाल सिंह, बांसल शाल, राम अवतार शर्मा सहित अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com