- सभी सियासी पार्टियां हिंदूओं की सहनशीलता का परीक्षा लेने में लगी-राजीव टंडन
लुधियाना (विशाल, रिशव ) शिव सेना पंजाब ने आज साफ शब्दों में कहा कि पंजाब में हिंदूओं को प्रताडि़त किया जा रहा है,हिंदू विश्वास व हिंदू धार्मिक स्थान खतरे में है तथा सभी सियासी पार्टिया हिंदूओं को गुलाम समझती है। इसलिए शिव सेना पंजाब घोषणा करती है कि पंजाब में हिंदू मुख्यमंत्री के होने के लक्ष्य के पूरा होने तक चैन से नही बैठेगी। शिव सेना पंजाब ने राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन के नेृतत्व में अपनी मांग को दिखाने लिए एक गड्डे पर श्री नरेंद्र मोदी,श्रीमति सोनिया गांधी,श्री अरविंदर केजरीवाल,सुखबीर सिंह बादल के पुतले खड़े किए तथा नीचे पंजाब के गुलाम हिंदूओं को दिखाते तथा उनकी लगाम इन सियासी नेताओं के हाथ में पकड़ा कर प्रदर्शन किया गया। चेयरमैन राजीव टंडन ने प्रदर्शन का नेतृत्व करते कहा कि राजसी पार्टियों के नेता हमें भेड़ बकरी की तरह मान कर अपने गुलाम बनाए रखने की मानसिकता का त्याग करे तथा हिंदू समाज को उनका बनता हक जिससे आजादी के बाद से बांचित रखा गया है, को दे। अब उन्हे समझ लेना चाहिए कि पंजाब का हिंदू अपनी मानसिक गुलामी की जंजीरे तोड़ कर अपने हकों के लिए सडक़ो पर आ गया है तथा हक मिलने तक किसी सियासी पार्टी से बात नही करंेगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार चाहे किसी भी पार्टी की रही हो पर पंजाब के हिंदू की किसी ने न बात की तथा न ही सुनी। पंजाब के सभी सरकार तथा सियासी दल एक ही तबके के दबदबे तले आकर हिंदू समाज को प्रातिड़त करते रहे। राजीव टंडन ने कहा कि पंजाब में हिंदूओं के धार्मिक स्थलो पर हमले,हिंदू विश्वास पर हमले यदि गुलामी का प्रतीक नही तो ओर क्या है? सियासी नेता हिंदूओं के साथ खरीदे गुलाम की तरह व्यवहार करते है तथा उनको सिर्फ तथा सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करते है। पंजाब में हिंदू धार्मिक स्थलों को तोडऩे तथा हमलों के मामले में किसी भी स्तर पर सरकार हिंदू समाज को इंसाफ नही दिला सकी है। उन्होंने कहा कि हमने रणभेरी बजा दी है अब सिर्फ तथा सिर्फ संर्घष होगा,जब तक कि हिंदू मुख्यमंत्री पंजाब के सिंहासन पर बिराजमान नही होता। इस मौके पर संदीप थापर, अरविंद वालिया, नीतीश नारंग, प्रिंस शर्मा ,अमित कौंडल, रितेश राजा, रोहित जोशी, राजीव अरोड़ा, अजय मिश्रा, सुमित जसूजा, भानु प्रताप, हेमन्त ठाकुर, रोहित वर्मा, नीरज भारद्वाज, दलीप ग्रोवर, गौरव वर्मा, नीरज चोपड़ा, संजीव सैनी, मोहित अवस्थी, तीक्ष्ण सूद, परवीन खन्ना, सन्नी, दविंदर, लक्की, बलवीर, बिक्की, आदि मौजूद थे।