लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल)- प्राचीन राधे श्याम मंदिर गौशाला चौक,नजदीक डिवीजन नंबर 3 में लुधियाना यूथ फेडरेशन (रजि.) के प्रधान राजू वोहरा व गोशाला मार्किट एसोसिएशन की अध्यक्षता में सावन मास के पहले सोमवार को भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषक किया गया।इस मौके पंडित विनय ने मंत्रोचारण के साथ भोले बाबा का गुणगान किया।राजू वोहरा व गौशाला मार्किट एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने दूध,दही,गंगाजल ,शक्कर, शहद से भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषक किया।पंडित विनय ने कहा कि भगवान भोलेनाथ एक शुद्ध जल लोटे से प्रसन्न होने वाले देवता हैं। इस अवसर पर संजीव तुल्ली, कपिल खन्ना, नितिन भारती, रिंकू कपूर, अक्षय कुमार,लक्की कपूर, अनुराग कुमार ,पंकज कुमार,राकेश कुमार, मनमोहन सिंह बोहरा,अक्षय ग्रोवर संदीप बजाज ,राममूर्ति मिश्रा, रंजीत सिंह ,साहिल सेठी आदि मौजूद थे।
Previous Articleजैनपेक परिवार ने कारवाई किचलू नगर में भगवती माँ की चोकी