- सावन मास के दूसरे सोमवार को महादेव सेवा दल ने किया मुक्तेश्वर मुक्ति धाम चहलां में भोले बाबा का पूजन
लुधियाना (विशाल, सचिन)- महादेव सेवा दल ने सावन माह में वर्षो से चली आ रही परपंरा को जारी रखते हुए सावन मास के दूसरे सोमवार को विधानसभा पूर्वी के सैक्टर-32 स्थित संगठन मुख्यालय से विधिवत पूजन के साथ महादेव सेवा दल के सदस्य लघु यात्रा के माध्यम से जयघोष करते हुए गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम के दर्शनो के लिए रवाना हुए। जहां पंडित सुरेश गुरु जी ने मंत्रोचारण के बीच भगवान भोले नाथ शिवलिंग स्वरुप का विधिवत पूजन करवाया। यही नही शिव भक्तों को फेसबुक के माध्यम से भोलेनाथ के लाइव दर्शन करवाए गए । सावन मास में भोले नाथ के पूजन को कल्याणकारी बताते हुए चेतन बवेजा ने कहा कि कहा कि भोले नाथ एक जल लौटा भेंट करने वाले हर भक्त की मनोकामना पूर्ण करते हैं। इस अवसर पर पंकज गिल्हौत्रा,बन्नी बवेजा,आशू राणा, बलदेव भोला,सुरेश खन्ना,योगेश सैणी,अजय अरोड़ा,तरूण कुमार,वासू गर्ग,कर्ण अग्रवाल, ,मंगल यादव व अन्य भी उपस्थित थे ।समाज सेविका शीला वर्मा,निताशा,नेहा,शीतल अरोड़ा,कृष्णा रानी,रजनी बाला,पुष्पा रानी,समर बब्बर ने महादेल सेवा दल प्रमुख चेतन बवेजा व महिला विंग अध्यक्ष प्रिंयका बवेजा की तरफ से सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार व भोले नाथ के नाम के प्रचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन धर्म प्रचार के साथ साथ जरुरतमंदो की मदद करके मानव प्रेम का प्रमाण दे रहा है। इस अवसर पर उन्होने प्रिंयका बवेजा को विशेषतौर पर सम्मानित किया ।