- ब्राहामण भलाई बोर्ड के गठन से ब्राहामण समाज को मिला अपनी सम्स्याएं खुद हर करने का अधिकार : डिंपल राणा
लुधियाना (विशाल, रिशव )- वरिष्ठ कांग्रेस नेता डिंपल राणा के शिवपुरी चौंक स्थित कार्यलय पंहुचे ब्राहामण भलाई बोर्ड पंजाब सरकार के नवनियुक्त सीनियर वाइस चेयरमैन पंंडित अजय वशिष्ठ का स्थानीय लोगो ने परम्परागत अंदाज में गुलदस्ते व दोशाला भेंट कर स्वागत किया। डिंपल राणा ने सनातन धर्म गुरु अजय वशिष्ठ जी को वाइस चेयरमैन नियुक्त करने पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशू का धन्यवाद करते हुए कहा कि ब्राहामण भलाई बोर्ड का गठन करके पंजाब सरकार ने उन्हें दरपेश समस्याओ का हल खुद करने का अधिकार ब्राहामण समाज को देकर प्रंशसनीय कार्य किया। नवनियुक्त वाईस चेयरमैन अजय वशिष्ठ से सरकार की तरफ से मिले मान सम्मान पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा ब्राहामण समाज का उत्थान ही उनके जीवन का प्रथम लक्ष्य है। मंदिरों में कार्यरत ब्राहामणों की भलाई व समाज की युवा पीढ़ी को उच्च स्तर की धार्मिक शिक्षा के लिए जल्दी ही राज्य के हर जिले में गुरुकुल की स्थापना के लिए प्रयास शुरु होंगे। इस अवसर पर संदीप बजाज नीटी, कुलदीप शर्मा, हरीश दुआ, तजिन्द्र चहल, समीर शर्मा, दलीप कोच, रजनीश सूद व मिंटू राणा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।