लुधियाना (अरुण जैन, आयुष)कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ उक्त शब्द जिला भाजपा ट्रेड सैल के प्रधान हरकेश मित्तल ने रख बाग में कारगिल विजय की 22 वी वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहे।उन्होंने आगे कहा कि यह दिन है उन शहीदों को याद कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पण करने का, जो हँसते-हँसते मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। यह दिन समर्पित है उन्हें, जिन्होंने अपना आज हमारे कल के लिए बलिदान कर दिया।
Previous Articleਡੀਐਚਐਲ ਐਕਸਪ੍ਰੈਸ ਇੰਡੀਆ ਨੇ ਪੇਸ਼ ਕੀਤਾ ਐਕਸਕਲੂਸਿਵ ਫੈਸਟਿਵ ਆੱਫਰ