Saturday, May 10

निःस्वार्थ भावना से सहायता करना ही सच्ची समाज-सेवा :सुरिंदर डाबर

  • लुधियाना यूथ फेडरेशन ने 25 जरूरतमंद महिलाओं को किया राशन वितरित

लुधियाना (संजय मिका,अरुण जैन)-लुधियाना यूथ फेडरेशन (रजि.) की ओर से 28 वा राशन वितरण समारोह प्राचीन राधे श्याम मंदिर गौशाला चौक,नजदीक डिवीजन नंबर 3 में प्रधान राजू वोहरा की अध्यक्षता में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सुरिंदर डाबर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा, पार्षद गुरदीप सिंह नीटू,भाजपा नेता गोल्डी सभरवाल, बिन्नी सभरवाल,कांग्रेसी नेत्री व प्रसिद्ध समाज सेविका मनीषा कपूर, मां भगवती क्लब के प्रधान अविनाश सिक्का,,सौरव पलटा,जसप्रीत सिंह जस्सा,महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रधान नीरज वर्मा,हैप्पी कालड़ा,श्री ज्ञान स्थल मंदिर से रोशन लाल शर्मा,जतिंदर सलूजा,कृष्णा बजाज,ताजिंद्र खन्ना राजन खन्ना, बिट्टू आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर 25 जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरित किया गया। राशन वितरित करते हुए विधायक सुंदर डाबर ने कहा कि फेडरेशन की ओर से समाज सेवा के लिए किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय है।क्यों कि अपने परिवार का भरण-पोषण, उसकी सहायता तो जीव-जन्तु, पशु-पक्षी भी करते हैं परन्तु जो संस्थाएं सपूर्ण समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हुए
निःस्वार्थ भावना से सहायता करती है वो ही सच्ची समाज-सेवा है ।इस मौके राजू वोहरा ने कहा कि फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना है।ये सब कार्य दानी सज्जनों के सहयोग से करवाए जाते है ।राशन वितरण समारोह के साथ फेडरेशन की ओर से ब्लड सेवा टीम द्वारा थेलेसिमिया पीड़ित बच्चों के लिए समय समय पर
रक्त दान कैंप भी लगाए जातेहै।इस अवसर पर कंवरपाल सिंह,राम मूर्ति मिश्रा,रमनदीप सिंह खुराना,राजेश मिश्रा, पं.विनय,सतनाम सिंह सन्नी,अवतार कुमार मल्होत्रा
आदि मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com