
- रुचि बावा सरोज खान एकेडमी हुनरमंद बच्चों को स्लम एरिया से बड़े प्लेटफार्म पर ले जाएगी
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-एनजीओ एक एहसास की ओर से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्लम एरिया के बच्चों में ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए कापियां बांटी गई। टीम के सदस्यों ने इस दौरान जरूरतमंद लोगों को कपड़े भी दिए। इसके अलावा टीम द्वारा स्लम एरिया के बच्चों के जीवन में बदलाव लाने संबंधी एक ऐलान भी किया गया और इसके तहत रुचि बावा सरोज खान एकेडमी के कोरियोग्राफर हर रविवार को स्लम का दौरा करेंगे और इस दौरान होनहार बच्चों की पहचान करेंगे, जिन्हें मुफ्त में बड़े प्लेटफार्म पर ले जाया जाएगा।इस अवसर पर एक एहसास की प्रधान रुचि कौर बावा, वलन्टियर श्रेया जैन, वलन्टियर मृगांक जैन और सान्या जैन मौजूद रहे। इस दौरान श्रेया जैन के नेतृत्व में कपड़े बांटे गए।इस दौरान रुचि कौर बावा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हम चाहते थे कि इस त्यौहार पर छोटे बच्चों को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए वह हमारी युवा वलन्टियर श्रेया का जरूरतमंदों को कपड़े बांटने सम्बंधी शानदार मुहिम को चलाने के लिए धन्यवाद करती है। यह गर्व वाली बात है कि युवा भी समाज सेवा में आगे आ रहे हैं।