- दिलजीत निगाह व सीमा रानी ने करवाया अंताक्षरी प्रोग्राम
लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल)- के फिरोजपुर रोड स्थित स्थानीय रैस्टोरैंट में गायक दिलजीत निगाह और सीमा रानी की तरफ से अंताक्षरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया।जिसमें दो राऊंड हुए। पहली टीम को सोनिया छाबड़ा, दूसरी जस्सी व तीसरी टीम को शिवि अग्रवाल ने लीड किया। प्रोग्राम में सैलीब्रिटी गैस्ट हरलीन कौर, अमन फेयरी डंग,जतिंदर खुराना,मेधा श्री,सोनिया सूद,पंजाबी एक्ट्रेस राज धलीवाल,नीता सूद,निर्भय धलीवाल,दिव्य ठुकराल,गोपिका,शैम्पी खुराना,एंकर स्माइली ने शिरकत की। प्रोग्राम में तीनों टीमों के सदस्यों को जबरदस्त टक्कर देते हुए सोनिया छाबड़ा की टीम फर्स्ट रही, जबकि जस्सी की टीम ने दूसरा व शिवि अग्रवाल की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।