- रक्तदान कैंप में 78 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित
लुधियाना(संजय मिका) यूथ ब्लड डोनर्स व ऑल इंडिया ब्लड हेल्पलाइन की ओर से पंजाबी धर्मशाला पिहोवा में मनप्रीत मन्नी और अमित खंडेवाल की याद में पांचवा रक्तदान कैंप लगाया गया।कैंप में लाइफ लाइन ब्लड बैंक कैथल के माहिर डॉक्टर्स ने रक्त एकत्रित किया। कैंप में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर रक्तदान कर समाज को एक संदेश दिया कि रक्तदान महादान है।आपके दिए रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है।इस कैंप में 78 यूनिट रक्त किया गया इस अवसर पर कुलवंत सिंह, सुखविंदर सिंह, जगजीत सिंह, विक्की, विक्की स्ंथोला, अमन, रमन, आदित्य, सिमरन, वाहेगुरू पाल सिंह आदि उपस्थित हुए