Saturday, May 10

माइन एन योर्स वेडिंग शो को लेकर ब्लॉगर्स मीट का आयोजन

लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल)- चाहे आप दुल्हन हों, दूल्हन की मां हों, दूल्हे हों या फिर शादी में शामिल होने जा रहे हो, आप जानते हैं कि शादी की खरीदारी करना बहुत जरूरी है।  दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता और जयपुर जैसे शहरों में जाकर शॉपिंग की जगहों का पता लगाना बहुत ही थका देने वाला है और समय खराब करना है। इसका समाधान? लाया है,’माइन एन योर्स वेडिंग शो’।जो कि हरप्रीत और मल्लिका सिंह द्वारा आयोजित की जा रही है।सुमीना सूद ने बताया कि माइन एन योर्स एक शानदार प्रदर्शनी है, जिसमें एक ही छत के नीचे दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता, इंदौर, जयपुर, हैदराबाद और दुबई के कपड़े, ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ अलग अंदाज में आपको देखने को मिलेगी।माइन एन योर्स, 23-24 जुलाई को हयात होटल, लुधियाना में आयोजित होने जा रही है।माइन एन योर्स ने केवल लुधियाना में ही नही बल्कि बाकी शहरों जैसे जालंधर, चंडीगढ़, पटियाला, अमृतसर आदि में भी प्रदर्शनी में अपना नाम बनाया है। उसी के लिए ब्लॉगर्स मीट का आयोजन आयरन शेफ में आयोजित किया गया।इसी तरह प्रदर्शनी में खन्ना ज्वैलर्स, रेणु ओबेरॉय लग्जरी ज्वैलरी, श्री राम हरि राम ज्वैलर्स, केके ज्वेल्स, जगदीश ज्वैलर्स, डिल्लानो लक्ज़री ज्वैलरी- सभी ज्वैलर्स एक साथ एक छत के नीचे देखने को मिलेंगे।  लुधियाना ने ऐसी प्रदर्शनी पहले कभी नहीं देखी होगी। महिमा महाजन, कविता भरतिया, फराह संजना, ट्रम्पेट वाइन, तमारा बाय तहनी, मेघना ढल, लेबल आरव, मैडमोसेले बाय मंशा और कई अन्य डिजाइनर अपने नई कलेक्शन कम दाम के साथ पेश करेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com