- सेमिनार में भाग लिए लड़के और लड़कियों को दिए गए मेकअप टिप्स
लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- त्यौहारी सीजन में पार्टियों के दौर में शादियों में किस तरह का ब्राइडल मेकअप किया जा सकता है।ब्राइडल मेकअप की बात करे तो इसमें ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है,क्योंकि शादी में सभी की निगाहें दुल्हन की तरफ ही होता है।दुल्हन भी अपने लुक से कोई समझौता नही करती।बात चाहे उनके मेकअप की हो या ओवरआल लुक की।।इसी को देखते हुए लुधियाना के मॉडल टाउन स्तिथ गिन्निज़ ब्राइडल एंड नेल स्टूडियो में प्रोफेशनल ब्राइडल लुक सेमिनार का आयोजन डायरेक्टर पूजा तुली की अध्यक्षता में किया गया।इस सेमिनार में पूरे पंजाब और राजस्थान से भी बच्चों ने इस सेमिनार में हिस्सा लिया।इस सेमिनार में मेकअप आर्टिस्ट गिन्नी तलवाड़ द्वारा लाइव डेमो देकर ब्राइडल मेकअप पर लाइव टिप्स दिए गए।इसी तरह उन्होंने गर्मी के सीजन में मेकअप टिप्स देते हुए कहा कि इस मौसम में लोग अपनी स्किन का ध्यान रखे बीपी क्रीम का इस्तेमाल करे बचाव के लिए और पानी ज्यादा पिए। इसी तरह पूजा तुली ने कहा कि इस सेमिनार में यंग लड़के और लड़कियों ने भी हिस्सा लिया जो कि इस मेकअप को सीख कर अपना करियर बनाना चाहते है।इस सेमिनार में हमने उन्हें टिप्स,ट्रिक्स और टेक्नीकस सिखाई गई है।उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा इस पेंडमिक दौर में कम बजट में इस तरह के सेमिनार और कोर्सेस करवाए जा रहा है ताकि चाहवान लड़के लड़किया सीखकर अपना करियर बना सके।इस सेमिनार में आए हुए लड़के और लड़कियों ने मेकअप संबंधी मेकअप आर्टिस्ट से कई तरह के सवाल भी पूछे।इस सेमिनार में आए हुए सभी लड़के और लड़कियों को सर्टिफिकेट भी दिए गए।