Saturday, May 10

मदन लाल बग्गा की प्रेरणा से व्यापारी नेता प्रवेश टिक्का ने की आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा

लुधियाना (विशाल, रिशव )- आप नेता व पूर्व राज्यमंत्री मदन लाल बग्गा की प्रेरणा से गांधी नगर रैडिमैड, मैन्यूफैक्चर एंड टे्रडर्ज एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन प्रवेश टिक्का ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। आप के पंजाब प्रभारी राघव चड्डा, पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष हरपाल चीमा व मदन लाल बग्गा ने प्रवेश टिक्का का स्वागत कर आम आदमी पाटी की सदस्यता ग्रहण करवाई। वर्णनीय है कि कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े प्रवेश टिक्का कई बार गांधी नगर रैडिमैड, मैन्यूफैक्चर एंड टे्रडर्ज एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर कार्यरत रहे। वर्ष 2017 में हुए नगर निगम के पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट न मिलने से खफा होकर उन्होने आजाद प्रत्याशी के तौर पर वार्ड-85 से चुनाव मैदान में उतर कर अपने बलबूते 2468 वोट हासिल कर अपनी अलग पहचान बनाई।   गांधी नगर रैडिमैड, मैन्यूफैक्चर एंड टे्रडर्ज एसोसिएशन के अलावा वह दो दर्जन से अधिक धार्मिक-सामाजिक संस्थाओ से भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े हुए हैं। राघव चड्डा ने प्रवेश टिक्का को बधाई देते हुए कहा कि टिक्का जैसे लोकप्रिय व्यापारी व राजनितिज्ञ के आप में शामिल होने से वर्ष-2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बनने वाली संभावित सरकार की नींव मजबूत होगी। मदन लाल बग्गा ने कहा प्रवेश टिक्का को पार्टी में उनकी योग्यता के अनुसार मान सम्मान मिलेगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com