लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल)- सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में एकादशी पर भगवान जुगल जोड़ी सरकार जी की पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना का सौभाग्य पंकज गुप्ता,रिचा गुप्ता परिवार को प्राप्त हुआ जिन्होंने विधिविधान के साथ भगवान जुगल जोड़ी सरकार जी का दिव्य श्रृंगार किया व् पंचामृत से आचार्यों द्वारा स्नान कराया गया।मंदिर प्रांगण में श्रंखलाबद्ध 985 वां हवन यज्ञ नंदू जी परिवार,उधम सिंह,मोनिका व् गुप्ता परिवार द्वारा कराया गया। इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि मंदिर में हर एकादशी को भगवान जुगल जोड़ी जी की पूजा अर्चना सौभाग्यशाली परिवार द्वारा की जाती है और इस अवसर पर मंदिर आचार्यों द्वारा हवन यज्ञ करवाया जाता है उन्होंने कहा कि संक्रांति के बाद पहले मंगलवार के पूर्व दिन मंदिर में रामायण का पाठ किया जाता है और मंगलवार को विधि विधान के साथ रामायण पाठ को पूर्ण किया जाता है और यह परम्परा मंदिर में वर्षों से चली आ रही है।प्रधान अमन जैन व् सेवक अनुज मदान ने कहा कि मंदिर की सभी परम्पराओं को पूर्ण विधि विधान के साथ पूरा करने का उनका प्रयास किया जा रहा है और इसमें मंदिर के सभी पदाधिकारी व् भक्त उनको पूर्ण सहयोग दे रहे है और मंदिर में चल रही कार सेवा में भी भक्त अपना अतुलनीय योगदान कर पुण्य के भागी बन रहे है जिनका वह तहदिल के साथ धन्यवाद करते है। उन्होंने कहा कि मंदिर की पवित्रता,अनुशासन को बनाये रखने के लिए वह वचनबद्ध है और इसे पूरा करने का प्रयास करते रहेंगे।
Related Posts
-
श्री खाटू श्याम सालासर मंदिर में बाबा श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
-
लुधियाना के श्री दंडी स्वामी मंदिर में 38 दिवसीय महा संकीर्तन उत्सव की शुरुआत आज से, प्रसिद्ध संत श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज आज से बहाएंगे भक्ति रस की गंगा
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता रानी की चौकी का आयोजन किया गया