Saturday, May 10

वार्ड-84 के पीपल चौंक स्थित नवनिर्मित सरकारी हाई स्कूल का विधायक राकेश पांडे ने किया लोकार्पण

लुधियाना (विशाल, रिशव )- वार्ड-84 के छावनी मोहल्ला में पीपल चौंक स्थित नवनिर्मित सरकारी हाई स्कूल का लोकार्पण विधायक राकेश पांडे ने डीईओ सैंकडरी लखवीर सिंह, डीईओ एलीमैंटरी जसविन्द्र कौर, डिप्टी डीईओ चरणजीत सिंह, सुपरीडैंट परमजीत सिंह,. बीपीईओ मांगंट ब्लाक-1 भूपिन्द्र कौर व वार्ड कांग्रेस अध्यक्ष दीपक हंस व स्थानीय लोगो की मौजूदगी में किया। विधायक राकेश पांडे के प्रयासों से करीब 54 लाख 62 हजार की लागत से निर्मित इस आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस तीन मंजिला स्कूल के जमीनी तल पर प्रिंसीपल के लिए बाथरुम अटैच 2 कार्यलय , तीन कलासरुम, लडक़े-लड़कियो के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं। दूसरी मंजिल पर तीन कलास रुम, एक प्रिंसीपल का रुम, बच्चो के  लिए शौचालय व रसोई बनाई गई है। वहीं तीसरी मंजिल पर दो बड़े हाल जिसका आडिटोरियम के रुप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दीपक हंस ने स्कूल के नवनिर्माण कार्य में राकेश पांडे की तरफ निभाई भूमिका पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैने पिछले नगर निगम चुनाव में इस स्कूल के पुर्न निर्माण का वायदा वार्ड-84 की जनता के साथ किया था। विधायक राकेश पांडे ने स्कूल निर्माण के लिए फंड उपलब्ध करवा कर क्षेत्र में आधुनिक स्कूल तैयार करवा कर हर बच्चे को अच्छी व सस्ती शिक्षा उपलब्ध करवाने के कांग्रेस नेतृत्व के सपने को साकार किया है। स्कूल का निर्माण करने वाली कंपनी अर्ष इंटरप्राइजेज कंपनी की इंजिनियर आयुषि ग्रोवर ने बताया कि स्कूल निर्माण में आईएसआई ब्रांड का सरिया, सीमैंट प्रयोग किया गया। पूरी तरह से बीम व पिलरों पर खड़ी इस इमारत में ब्रांडेड कंपनियों की वायरिंग व हैव्लस कंपनी के पंखे व अन्य प्रोडक्ट इस्तेमाल किए गए हैं। इस अवसर पर सुशांत पांडे, पार्षद गुरप्रीत गोपी, स्कूल की मुख्य अध्यपिका श्रीमति दीपिका, श्रीमति इंद्रजीत, श्रीमति मीना, श्रीमति अंगरुप, श्रीमति मोनिका, श्रीमति प्रिया, श्रीमति मंजुला, श्रीमति सुष्मा, श्रीमति  मीनाक्षी, अशोक पोपली, तेजपाल सिंह राजू, अश्वनी कन्नौजिया, एडवोकेट दीपक अटवाल, दीपक भूंबक, एडवोकेट जेम्सम, रौकी, सुखविन्द्र सिंह, हरीश अटवाल मोंटी, निंशात, सैमुयल सल्मानी, पिन्नी हंस, अनिल घई, विक्रंात सिद्धू, अजय नाहर, अनिल घई, राजीव सिद्धू, सन्नी हंस, काली हंस, शीतल आदिवंशी व प्रदीप शर्मा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com