- शिव भक्तों को फेसबुक के माध्यम से करवाए भोलेनाथ के लाइव दर्शन
लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- महादेव सेवा दल विधानसभा पूर्वी सैक्टर-32 की ओर से हर वर्ष सावन माह में गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला) के दर्शनों को चलने वाली फ्री बस सेवा को कोरोना महामारी के चलते स्थगित करने के बाद महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा ने सदस्यों सहित वर्षो से चली आ रही इस परपंरा को जारी रखते हुए अपने अपने तौर पर लघु यात्रा के रूप में सैक्टर-32 चंडीगढ रोड से रवाना होकर गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला) जाकर भगवान भोलेनाथ का विधिवत पूजन कर इस यज्ञ को जारी रखा व भगवान भोलेनाथ की आरती कर सब भक्तों के मंगल जीवन व कोरोना संकट से निजात दिलाने की प्रार्थना की । स्र्वप्रथम गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला) पहुंचे महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा व अन्य सदस्यों का मंदिर कमेटी ने हर वर्ष की तरह स्वागत किया । यही नही हर वर्ष भोलेनाथ के दर्शन करने वाले भक्तों को फेसबुक के माध्यम से भोलेनाथ के लाइव दर्शन करवाए गए । । चेतन बवेजा ने भोले बाबा की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि भोले बाबा से सच्चे मन से मांगी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है । उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के प्रशासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए इस यात्रा को स्थगित किया है ताकि कोई जानी नुकसान ना हो । उन्होने कहा कि हर वर्ष हजारों शिव भक्त सावन माह में गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला)के दर्शनों को चलने वाली फ्री बस सेवा के माध्यम से भोले नाथ के दर्शन करते थे परन्तू इस महामारी के चलते सोशल डिस्टैस का पालना करने के लिए हमने इस यात्रा को स्थगित करने का निर्णय किया है । इस अवसर पर पंकज गिल्हौत्रा,बन्नी बवेजा,आशू राणा,सुनील मैफिक,बलदेव भोला,सुरेश खन्ना,योगेश सैणी,अजय अरोड़ा,तरूण कुमार,प्रदीप,मंगल यादव,जोगिन्द्र,सुभाष व अन्य भी उपस्थित थे ।