Saturday, May 10

लुधियाना में दर्शन सिंह कुलार की याद में रक्तदान कैंप

लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)-फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल आर्गनाइजेशन (फीको) द्वारा दर्शन सिंह कुलार की याद में खूनदान कैंप का आगाज सुबह नौ बजे कर दिया गया है। इस दौरान 250 लोगों के रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। कैंप सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक चलेगा। जनता नगर स्थित फीको कार्यालय में आयोजित खूनदान कैंप में भारी संख्या में लोग खूनदान के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान दीप अस्पताल और प्रीत अस्पताल की टीमें आई है।आयोजक फीको प्रधान गुरमीत सिंह कुलार ने कहा कि खूनदान महादान है। इसलिए हर साल उनके पिता दर्शन सिंह कुलार की याद में खूनदान कैंप आयोजित किया जाता है। ताकि जरूरतमंदों को समय पर खून मिल सकें और कई जिंदगियों को खून की कमी से परेशानी का सामना न करना पड़े।इस अवसर पर अकाली दल जिला प्रधान रणजीत सिंह ढिल्लो, महेश इंद्र सिंह गरेवाल, हीरो सिंह गाबड़िया, डॉ. बलदीप, हरभजन सिंह डंग सहित भारी संख्या में उद्यमी भी कैंप में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। इसकाे लेकर लाेगाें में उत्साह देखा जा रहा है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com