Saturday, May 10

समाज सेवक रमनजीत लाली पंजाब दा शेर अवार्ड से सम्मानित

लाली चुनाव मैदान में उतरे तो कलाकार भाईचारा करेगा खुलकर समर्थन: कुमार संजीव लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- कोरोना संकट के चलते पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से ंबद पड़े सामाजिक-धार्मिक समारोह शुरु करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले समाज सेवक व डा.अंबेदकर भवन यादगार संघर्ष कमेटी के चेयरमैन रमनजीत लाली को मां सरस्वती वैल्फेयर सोसायटी व इंटरनैशनल लोक गायक कला मंच ने पंजाब दा शेर अवार्ड से सम्मानित किया। अंर्तराष्ट्रीय गायक कुमार संजीव ने समूह कलाकरों की मौजूदगी में लाली को यह अवार्ड भेंट किया।  वर्णनीय है कि कोरोना संकट के चलते लगी पांबदियो के चलते संगीत परिवार से जुड़े लाखों बेरोजगार परिवारों की आवाज बन कर सरकार के दरबार में पंहुच बना कर लगी पाबंदियां हटवाने में अहम भूमिका निभाई। लाली के प्रयत्नों के चलते कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशू, डिप्टी कमिश्नर व पुलिस कमिश्नर ने सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों पर लगी पाबंदी हटाकर कलाकारों को राहत प्रदान की। जिससे प्रभावित होकर कलाकारों ने एक प्रभावशाली समारोह के दौरान लाली को शेर पंजाब दा अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर एकित्रत हुए सैंकड़ो कलाकारों ने लाली के चुनाव मैदान पर उतरने पर खुल कर उनका सर्मथन करने की घोषणा की।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com