मोदी सरकार का पुतला फूंक जताया मंहगाई के खिलाफ रोष
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- यूथ कांग्रेस लुधियाना (शहरी) की बैठक स्थानीय सर्कट हाउस में अध्यक्ष योगेश हांडा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। पंजाब यूथ कांग्रेस के इंचार्ज मुकेश कुमार व लुधियाना इंचार्ज मुजिमल अली खान बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। मुकेश कुमार ने युवा कार्यकर्ताओ को मिशन 2022 के लिए तैयार रहने का आहवान करते हुए कहा कि यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता केजरीवाल के दिल्ली माडल की पोल घर-घर जाकर खोलेंगे। वहीं कोरोना काल में मोदी सरकार की विफलता को भी उन्होने प्रमुखता के साथ उजागर किया। केजरीवाल की तरफ से आम आदमी पार्टी के पंजाब में सतासीन होने पर 300 युनिट मुफ्त बिजली, दिल्ली माडल पर शिक्षा व स्वास्थय सुविधाओं के प्रबंध करने की पोल खोलते हुए कहा कि अगर दिल्ली में हस्पतालो की हालत अच्छी होती तो लोग कोरोना काल में इलाज करवाने पंजाब की तरफ नहीं रुख करते। केजरीवाल की तरफ से 300 युनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा को चुनावी स्टंट व कांग्रेस का चुराया हुआ एजेंडा करार देते हुए उन्होने कहा कि कैप्टन सरकार पहले से ही 200 युनिट बिजली फ्री दे रही है। मोदी सरकार को देश का माहौल बिगाडऩे की दुकान बताते हुए युवा कांग्रेसी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी साम्प्रदायिक्ता का खेल खेल कर अपनी सरकार की विफलताओं को छुपा रहे हैं। योगेश हांडा ने मुकेश कुमार की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यूथ कांग्रेस कैप्टन सरकार की नितियों की जानकारी घर घर तंक पंहुचा कर भाजपा, अकाली दल व आप की जनविरोधी नितियों की पोल खोलेगी। इस कार्य के लिए जिला,ब्लाक,वार्ड व बूथ स्तर पर टीमों तैयार की जा रही है। इससे पूर्व यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सर्कट हाउस चौंक में मोदी सरकार का पुतला फूंक कर मंहगाई के खिलाफ रोष जताया। इस अवसर पर पंजाब यूथ कांग्रेस सचिव व पार्षद पर परमिन्द्र लापरा,लुधियाना यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष चेतन थापर, महासचिव तजिन्द्र चहल,आकाश तिवारी, मानिक मल्हौत्रा, साहिल शर्मा,आत्म नगर विधानसभा अध्यक्ष मनराज ठुकराल,विधानसभा पश्चिमी के अध्यक्ष चैरी आहलूवालिया, विधानसभा सैंट्रल के अध्यक्ष अवी मलहौत्रा,उतरी विधानसभा अध्यक्ष कमल सिक्का, विधानसभा दक्षिणी के अध्यक्ष गोपी बैंस, जिला सचिव दिपयांशू शर्मा, साहिल बस्सी,साहिल बस्सी,अरूण चंडालिया, शौर्य वशिष्ठ,विजय हंस काली,गिन्नी वालिया,मोहन शर्मा, युवी जवद्दी, रुपेश दुनेजा, निखिल गाबा,जतिन्द्र कुमार,सोनी कुमार,कमल मांगट, पंकज कुमार, समीर अरोड़ा,गुरजीत सिंह,बारु घई,साहिल कालयिा,विक्की कुमार,सर्वजीत सिंह,राजू कुमार,लखविन्द्र सिंह,संदीप सैनी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।