लुधियाना (संजय मिका, रिशव) केंद्र सरकार द्वारा बढ़ती हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर एन. एस.यू.आई लुधियाना इकाई ने हलका साउथ में जिला प्रधान अवि वर्मा की अध्यक्षता और अनमोल दत्त,गगन शर्मा की अगुवाई में भारी रोष प्रदर्शन किया। अवि वर्मा के द्वारा बैल गाड़ी पर चढ़ कर मोदी सरकार की नाकामियों को पेश किया। उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस सरकार थी उस समय भाजपा नेता सड़कों पर प्रदर्शन करते थे जबकि तेल के दाम तब आम आदमी के लिए भोज नही थे। आज यही भाजपा सरकार बढ़ते तेल के दामों पर चुपी साधे हुई है। आज समाज का हर वर्ग परेशान है चाहे वो आम आदमी हो,किसान हो या व्यापारी हो। उन्होंने कहा कि आज किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हुए साल से ऊपर हो गया है पर मोदी सरकार पर कोई असर नहीं है। देश का आम आदमी ज़रूरी वस्तुओं के दामों में वृद्धि को लेकर परेशान है। युवा वर्ग नौकरियां न मिलने से दुखी है। व्यापारी वर्ग द्वारा भी समय समय पर मोदी सरकार के खिलाफ़ आवाज उठाई जा रही है पर मोदी सरकार चुप्पी साधे बैठी है। अवि वर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में यह प्रदर्शन और तेज़ होगा और केंद्र सरकार की नाकामियों को घर घर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बयान दिया कि अगर केंद्र सरकार द्वारा आम आदमी को राहत न दी गई तो पंजाब अध्यक्ष अक्षय शर्मा की अगुवाई में पंजाब का युवा वर्ग दिल्ली कूच करेगा और केंद्र सरकार के किले में जाकर रोष प्रदर्शन करेगा। इस अवसर पर मिंकल बिरला, आदित्य पाल,लखवीर शर्मा,हरविंदर काका, अशमीत ने मोदी सरकार के खिलाफ इस प्रदर्शन में भाग लिया।
Previous Articleफिक्की एफएलओ ने गांव की महिलाओं को अचार बनाने की दी जानकारी